बड़वानीPublished: Nov 13, 2022 01:04:11 pm
deepak deewan
खंडवा बड़ौदा हाइवे पर स्कूल के सामने चलती बस का टूटा एक्सल, पिछले पहिए निकलकर हुए बाहर, एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर रूकी गई।
बड़वानी. जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर खंडवा बड़ौदा हाइवे पर स्थित ग्राम तलून के बोरलाय रोड पर एक बस का पिछला एक्सल टूट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई. बस अनियंत्रित होते ही उसमें सवार यात्री कांप उठे. हालांकि गनीमत रही कि बस सड़क किनारे ही रूक गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जुलवानिया की ओर से बड़वानी आ रही बर्मन बस के साथ यह हादसा हुआ।