script

दो माह से बंद पड़ा है सीसी रोड का काम

locationबड़वानीPublished: Mar 02, 2019 09:54:01 am

मार्ग पर बिछाई गिट्टी, वाहन हो रहे स्लीप, धूल के गुबार से लोग हो रहे परेशान

CC road work has been closed for two months

CC road work has been closed for two months

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी/चाचरिया. सड़क निर्माण कंपनी जीएचवी द्वारा गोई से बिस्टान तक बनने वाले 156 करोड़ की लागत से 76 किमी सीमेंट कांक्रीट रोड का काम पिछले 2 माह से बंद पड़ा हुआ है। काम बंद होने से चाचरिया क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि चाचरिया से बिस्टान की ओर रोड निर्माण कंपनी द्वारा 4 किमी एक तरफ की पटरी कांक्रीट की बना दी है। इससे मार्ग की चौड़ाई कम हो गई। वहीं गिट्टी बिछा दी और काम बंद कर दिया है। इस पर वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।
बसों के निकलने से उड़ती है धूल
ग्राम खुर्माबाद से आगे कामोद की ओर सड़क निर्माण के लिए खुदाई कर दी और काम बंद है। इससे बाइक चालक बहुत अधिक परेशान है। कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब कोई बाइक सवार स्लीप हो कर गिरकर चोटिल होता है। वहीं बसों के निकलने पर धूल का गुबार का उठता है। ये मार्ग ग्राम रामगढ़ी, भामपुरा, कामोद, केलपानी, खुरमपुरा, किड़ेअंबा, जुलवानिया के ग्रामीणों का संपर्क मार्ग है, जो इनको चाचरिया और सेंधवा से जोड़ता है। ग्रामीण रमेश पटेल थावरिया, रामगढ़ी के सीताराम आर्य, दसरिया, भायलाल, खुरमपुरा सरपंच कुंवरसिंग, भामपुरा सरपंच कालूसिंग पटेल, भायसिंग सोलंकी का कहना है कि मार्ग निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को खोदकर जीवन बहुत कठिन कर दिया। खास कर रात के समय गिट्टी में बाइक चलाना जान का जोखिम है। यदि कोई बीमार हो जाए, तो उसे चाचरिया तक या खरगोन ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना होता है।
दुकानदारों को हो रही परेशानी
गोई से चाचरिया की ओर ग्राम छितराई तक करीब 25 किमी कांक्रीट रोड तैयार हो गया हे। छितराई से चाचरिया की एक किमी सिंगल पट्टी बनी और ग्राम कोटकिराड़ी से चाचरिया तक करीब 3 किमी सड़क खोद कर गिट्टी डाल कर छोड़ दी। इससे सेंधवा की ओर जाने में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। वहीं उस मार्ग निवास करने वाले डॉ. धीरज बामनिया, डॉ. एस जावेद, अध्यापक लावरिया खर्ते, अध्यापक वीरेंद्रसिंह चौधरी, नारायण आर्य और दुकानदार बसों के निकलने पर उठते धूल के गुबार से परेशान है। उस मार्ग पर दुकानदार सुनील मालवीया, सुखदेव चौधरी, रमेश बड़ौले, हेमंत बंसल का कहना है कि सारा दिन दुकानों और घरों में धूल घुसती है। शीघ्र रोड का काम शुरू किया जाना चाहिए।
वर्जन…
अभी निर्माण कार्य के लिए फंड नहीं है। जैसे ही राशि आएगी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दियास जाएगा।
-न्याज मोहम्मद, प्रोजेक्टर मैनेजर, जीएचवी कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो