scriptगणतंत्र दिवस : गृहमंत्री बाला बच्चन ने ली परेड की सलामी | Celebrated Republic Day | Patrika News

गणतंत्र दिवस : गृहमंत्री बाला बच्चन ने ली परेड की सलामी

locationबड़वानीPublished: Jan 26, 2019 05:26:27 pm

उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस, गृहमंत्री ने ली परेड की सलामी, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

Celebrated Republic Day

Celebrated Republic Day

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी। जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में झंडावंदन प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा कर परेड की सलामी ली गई है। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर दल, सीनियर महिला दल, एनसीसी जुनियर दल, रेडक्रास दल, गल्र्स गाइड दल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किए गए। जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आयुष विभाग, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकिया भी निकाली गई।
समारोह में प्रस्तुत किये गये सशस्त्र मार्च पास्ट हेतु प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला (आरक्षक), तृतीय पुरस्कार जिला होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। जबकि असशस्त्र मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर गल्र्स वर्ग, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर बालक वर्ग, तृतीय पुरस्कार एनसीसी जूनियर डिविजन उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अद्र्ध शासकीय बाल जगत हायर सेकंडरी स्कूल बड़वानी, द्वितीय पुरस्कार शाबाउमावि क्रमांक 2 बड़वानी और तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या उमावि बड़वानी को दिया गया। वहीं विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम पुरस्कार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। शहर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे से ही हो गई थी। विजय स्तम्भ पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों को एवं शहीदों को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किए।
शहीद के माता-पिता का किया सम्मान
मुख्य समारोह के दौरान गृह मंत्री बाला बच्चन, कलेेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया, जिला सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए संतोष चौहान के माता-पिता, शहीद राबर्ट मार्टिन की माता, शहीद रमेश बघेल की पत्नी और उनके माता-पिता का सम्मान शाल एवं श्रीफल देकर किया।
विद्यार्थियों के साथ गृह मंत्री भी थिरके लोक नृत्य पर
मुख्य समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाला बच्चन अपने आप को रोक नहीं पाए। वे मंच से उतरकर विद्यार्थियों के साथ देर तक नृत्य कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यार्थी बादल गजानंद, प्रकाश नरगांवे, किरण वास्कले, मनीष सुरेशसिंह, प्रीति नर्गेश, दीपाली बड़ोले, निलेश सिसोदिया, रीना निंगवाल, जगदीश डावर, अंकित अहिरवाल, मनीष ठाकरे, खुशी सालवे, नम्रता निकुम, प्रदीप बलिराम, कुनिका गोपाल को नेहरू पुरस्कार एवं भीमराव अंबेडकर पुरस्कार योजना के तहत 1-1 हजार रुपए की नकद राशि, बालिका विज्ञान पुरस्कार योजना के तहत दीपाली बड़ोले को 50 हजार रुपए की राशि तथा पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना के तहत विद्यार्थी प्रगति पाटीदार, शिवम परिहार को 5-5 हजार रुपए तथा तनिश पाटीदार एवं कुशाग्र शर्मा को 10-10 हजार की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान बालक खेल परिसर बड़वानी संजू इमानसिंग, विजय कालसिंग, गोविंद दिनेश, शाबाउमावि क्रमांक 2 बड़वानी के पार्थ अभिषेक, शाउमावि कुआं के विवेक रामध्यानगिरी, कन्या खेल परिसर निवाली अंजली दशरथ, संजना सुनील को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं खेल परिसर बड़वानी के कोच मुकेश राठौर, रोहित रावत, मुकुंद यादव, शाउमावि कुआं श्यामकुमार जोशी, कन्या खेल परिसर निवाली के कोच सूरज सोलंकी को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सहायक कलेक्टर डॉ. योगेश भरसठ, एसडीएम बड़वानी अभयसिंह ओहरिया, एसडीएम राजपुर वीरसिंह चौहान, एसडीएम सेंधवा बीएस कलेश, एसडीएम पानसेमल सुमेरसिंह मुजाल्दा, तहसीलदार बड़वानी राजेश पाटीदार, तहसीलदार राजपुर भागीरथ वाखला, तहसीलदार सेंधवा सखाराम यादव, तहसीलदार पानसेमल राजेश सोनी, नायब तहसीलदार ठीकरी हुकुमसिंह निगवाल, नायब तहसीलदार जेपी सौर, नायब तहसीलदार सविता चौहान, नायब तहसीलदार राजपुर वंदना चौहान, नायब तहसीलदार अंजड़ विशाखा चौहान, राजस्व निरीक्षक वृत्त अंजड़ ओंकार मनाग्रे, श्रम पदाधिकारी कुशलसिंह मुजाल्दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री अमरसिंह वास्कले, सहायक यंत्री राजु डावर, सहायक लाईनमैन मधुकर सेन, सहायक ग्रेड-3 नीरज अवस्थी, प्रोसेस सर्वेयर विजय भट्ट, भृत्य रोहित झिरले, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी ट्रेनर अमृता वर्मा, गफ्फार खान, आशा कार्यकर्ता रुक्मिणी बलिराम, सीमा डावर, भगवती यादव, आशा सहयोगिनी दुर्गा वि_ल, चंद्रकला कापूरे, रेखा प्रकाश, सोशल किड्स फोर्स आशाग्राम के सह संयोजक मास्टर ग्रंथ दुबे, ग्राम पंचायत सचिव कृष्णा बिरारे, धीरेश बागुलप, पशु पालन विभाग के डॉ. महेंद्र बघेल, पीडब्ल्यूडी के रोलर चालक रमेश पिता गुलाब, बैंक ऑफ बड़ोदा बड़वानी के सुनील पाटीदार, जिला मत्स्य अधिकारी महेंद्र कुमार पानखेड़े, नगर पालिका अधिकारी सेंधवा मधु चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
नवाचार करने वाले किसान हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नवाचार करने वाले किसान राजेश राधेश्याम, पवन पिता मांगीलाल, सुरेंद्र राजेंद्र को 25-25 हजार रुपए की राशि के चेक तथा महाकाली आदिवासी सहकारी समिति चाचरिया पाटी एवं साईंकृपा आदिवासी मछुआ समूह मटली के सदस्यो को 20-20 हजार रुपए की राशि के चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
थानेदार हुए सम्मानित
जिले में उल्लेखनीय कार्य करने में थाना बड़वानी को प्रथम, थाना राजपुर को द्वितीय एवं थाना नागलवाड़ी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओंकारसिंह कलेश, उप पुलिस अधीक्षक किरण अहिरवार, वैज्ञानिक अधिकारी बीएस बघेल, मुख्य लिपिक आशा खोड़े, थाना प्रभारी पानसेमल मोहनलाल भाबर, थाना प्रभारी सेध्ंावा शहर सुधीरदास, सेंधवा ग्रामीण दिनेश चौहान, उपनिरीक्षक राजेश चौहान, सुभाष सुलिया, रमेश वास्केल, सहायक उपनिरीक्षक रेणुका राठौर, रेखा यादव, राजेंद्र दासौंधी, पवन सस्ते परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी की काउंसलर अनिता चोयल, आरक्षक योगेश, रविशंकर मुजाल्दे, प्रदीप चौहान, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, सरजू दरोगा, आरक्षक सुरेश पाटीदार, बलवीर को तथा कपास गठानों से भरा जलता हुआ ट्रक कस्वा सेंधवा शहर से निकालक बहादुरी व अदम्य साहस का परिचय देने वाले आसिफ पिता नजीर खान को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने किया विद्यार्थियों के साथ भोजन
गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बच्चन, कलेक्टर तोमर, पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया, जिपं सीईओ अंकित अस्थाना, सहायक कलेक्टर डॉ योगेश भरसठ, एसडीएम बड़वानी अभयसिंह ओहरिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडे एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह दरबार ने शासकीय कन्या उमावि बड़वानी पहुंचकर विद्यार्थियो के साथ विशेष भोज के तहत खीर-पुड़ी-भजिए खाए। संचालन अध्यापक राजश्री पंवार एवं बडग़ांव के उच्च श्रेणी शिक्षक अनिल जोशी ने किया।
इन स्थानों पर भी हुआ झंडावंदन
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्टोरेट में कलेक्टर तोमर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया, न्यायालय भवन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोठे द्वारा झंडावंदन किया गया। इसी प्रकार झंडा चौक में नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, नगर पालिका बड़वानी में उपाध्यक्ष कुलसुम कापडिय़ा, जिपं अध्यक्ष लता देवी रावत द्वारा झंडावंदन किया गया। इसी प्रकार विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडावंदन संबंधित अधिकारियों एवं प्राचार्यों द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो