scriptLOK SABHA ELECTION : लोकसभा में 5 लाख 85 हजार युवा मतदाता करेंगे प्रत्याशी का भाग्य तय | Clear picture of Lok Sabha election | Patrika News

LOK SABHA ELECTION : लोकसभा में 5 लाख 85 हजार युवा मतदाता करेंगे प्रत्याशी का भाग्य तय

locationबड़वानीPublished: May 04, 2019 10:55:15 am

दोनों जिलों के 40 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, छह माह में तीन प्रतिशत से ज्यादा नए मतदाता जुड़े मतदाता सूची मेें, जिले के 86 शतायु भी जाएंगे लोकतंत्र के हवन में अपनी आहुति देने

Clear picture of Lok Sabha election

Clear picture of Lok Sabha election

बड़वानी. नाम वापसी के बाद से लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों सहित सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए है। वहीं, शत-प्रतिशत मतदान के लिए खरगोन संसदीय सीट के दोनों जिलों खरगोन और बड़वानी का जिला प्रशासन भी स्वीप की गतिविधियां संचालित कर रहा है।लोकसभा चुनाव में इस बार दोनों जिलों के 18 लाख 34 हजार 12 मतदाता लोकतंत्र में अपनी आहुति देंगे। इसमें से एक तिहाई मतदाता युवा है। जिसमें 40 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, बड़वानी जिले में उम्र की शतक पूरी कर चुके 56 मतदाता भी लोकतंत्र के होम में अपनी आहुति डालेंगे।
खरगोन संसदीय सीट में शामिल बड़वानी जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। स्वीप के माध्यम से मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कई आयोजन किए जा रहे है। सार्वजनिक आयोजनों में भी स्वीप के अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई जा रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इवीएम-वीवीपैट मशीन के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। करीब छह माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में जिलेभर में मतदान का आंकड़ा 77.24 प्रतिशत रहा था। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 78.09 व महिला मतदान का प्रतिशत 76.39 रहा था। जिला प्रशासन लोकसभा में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करना चाह रहा है।
21 हजार नए मतदाता जुड़े जिले में
विधानसभा चुनाव के बाद जिले में करीब 21 हजार नए मतदाता जोड़े गए है। विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 9 लाख 23 हजार 384 मतदाता थे। जिसमें 4 लाख 66 हजार 818 पुरुष, 4 लाख 56 हजार 551 महिला व 15 अन्य मतदाता शामिल थे। लोकसभा चुनाव में चारों विधानसभाओं में कुल 9 लाख 45 हजार 117 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 4 लाख 77 हजार 166 पुरुष, 4 लाख 67 हजार 938 महिला और 13 अन्य मतदाता शामिल है। विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लोकसभा चुनाव में 21 हजार 733 मतदाता बढ़े हैं।
पलायन बनेगा शत-प्रतिशत में बाधा
होली के बाद जिले से गर्मियों के सीजन में बड़ी संख्या में पलायन होना शुरू हो जाता है। पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आदिवासी परिवार मजदूरी के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के लिए पलायन कर जाता है। जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान के लिए कवायद तो कर रहा है, लेकिन मतदाताओं के पलायन को नहीं रोक पा रहा है। आदिवासी संगठनों की मानें तो जिले में वर्तमान में 30 से 35 प्रतिशत आदिवासी मजदूर पलायन कर चुके है। इसमें हजारों की संख्या में मतदाता भी शामिल है। अब प्रशासन के सामने ये बड़ी चुनौती रहेगी कि पलायन कर चुके मतदाताओं को मतदान के लिए जिले में वापस लाया जाए।
ये है दोनों जिलों में मतदाताओं की स्थिति
1834012 कुल मतदाता दोनों जिलों में
928781 पुरुष मतदाता खरगोन-बड़वानी में
905212 महिला मतदाता दोनों जिले में
19 थर्ड जेंडर मतदाता दोनों जिलों में
18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की स्थिति
57655 मतदाता कुल दोनों जिले में
28408 मतदाता खरगोन में
29247 मतदाता बड़वानी में
31587 पुरुष मतदाता दोनों जिले में
26068 महिला मतदाता दोनों जिले में
3.4 प्रतिशत मतदाता 18-19 साल के
20 से 29 वर्षके मतदाताओं की स्थिति
537880 कुल मतदाता दोनों जिले में
272345 पुरुष मतदाता दोनों जिले में
265531 महिला मतदाता दोनों जिले में
4 थर्डजेंडर मतदाता दोनों जिले में
29.33 प्रतिशत 20 से 29 साल के मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो