scriptVIDEO : सोयाबीन से भरा कंटेनर अंसतुलित होकर पलटा और लगी आग | Container fire | Patrika News

VIDEO : सोयाबीन से भरा कंटेनर अंसतुलित होकर पलटा और लगी आग

locationबड़वानीPublished: Jul 01, 2020 05:12:38 pm

Submitted by:

vishal yadav

नेशनल हाइवे ३ पर संतुलन बिगडऩे से पलटा कंटेनर और लगी आग

Container fire

शरारती तत्वों ने बरामदे में रखी गाड़ियों में लगाई आग, मकान में सो रहे पति-पत्नी भी झुलसे

बड़वानी/बरुफाटक. बरुफाटक के पास नेशनल हाइवे 3 पर श्याम ढाबे के सामने सोयाबीन से भरा कंटेनर का संतुलन बिगडऩे से पलट गया और उसमें आग लग गई। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर 100 नंबर और थाना प्रभारी संजू कामले, एस आई सोलंकी, एसआई आशीष पंडित ने पहुंच कर फायर ब्रिकेट को सूचना दी। इस दौरान धामनोद व राजपुर के फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई।

सरकारी स्कूल में तोड़ फोड़ को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पाटी. ग्राम लिंबी में संचालित प्राथमिक विद्यालय के भवन को अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ फोड़ करते हुए सामग्री चोरी कर ले गए है। इस संबंध में मंंगलवार को गांव के लोगों ने पाटी पहुंचकर तहसीलदार आशा परमार सहित थाना प्रभारी, बीईओ और सीईओ को एक आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव की प्राथमिक विद्यालय नियमित संचालित हो रही थी। वहीं भवन उपयोगी होने के बावजूद अज्ञात लोगों ने भवन को तोड़ दिया। वहीं भवन की खिड़कियां व दरवाजे चोरी कर ले भागे। लॉकडाउन के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूरा सामान वाहन अथवा किसी माध्यम से भरकर ले गया। ग्रामीण रोज उसी स्कूल से होकर निकलते थे, तभी उनकी नजर भवन पर पड़ी, जो कि पूरा टूटा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीण शासकीय अधिकारियों को अवगत कराने आए। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि इस जगह 2 मंजिला भवन बनने वाला है। ये बात ठेकेदार व ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव बता रहे है। जबकि 2 मंजिला भवन पहले ही बन चुका है। इस जगह पर अन्य कोई अतिक्रमण कर लेगा। वहीं भविष्य में सरकारी जमीन पर निजी भवन भी बना सकते है। इस पर जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो