बड़वानीPublished: Jul 01, 2023 06:19:06 pm
Subodh Tripathi
टमाटर 100 रुपए किलो से ऊपर बिक रहे हैं, अन्य सब्जी-भाजी के दाम भी 50 से 60 रुपए किलो चल रहे हैं, वहीं पं.दीनदयाल रसोई में महज 5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी और रोटी मिल रही है.
बड़वानी. जहां वर्तमान में टमाटर 100 रुपए किलो से ऊपर बिक रहे हैं, अन्य सब्जी-भाजी के दाम भी 50 से 60 रुपए किलो चल रहे हैं, वहीं पं.दीनदयाल रसोई में महज 5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी और रोटी मिल रही है, अच्छी बात यह है कि यह भी जितनी चाहिए उतनी ले सकते हैं, यानी भरपेट भोजन कर सकते हैं।