जिले के ठीकरी की रहने वाली शिवानी गुप्ता ने इंदौर से पढ़ाई पूरी करने के बाद सन 2016 में लोन लेक बुटीक शुरु किया. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से उन्होंने इसके लिए 5 लाख रुपए का लोन लिया। शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक साल तक बुटीक पर कोई भी नहीं आया। ऐसे समय में पिता ने हिम्मत दिलाई और उन्होंने बुटीक की प्रदर्शनी लगाना शुरू कर दी. ऐसे में उनका काम चल निकला. वे अब तक में 250 से अधिक प्रदर्शनी लगा चुकी हैं.
बुटीक संचालित कर 20 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही -शिवानी ने 3 महिलाओं की मदद से बुटीक शुरू किया था और आज वे ठीकरी के साथ ही बड़वानी, धामनोद और खरगोन में भी बुटीक संचालित कर 20 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने महज 15 हजार की चार सिलाई मशीन से अपना काम शुरू किया था। शिवानी बताती हैं कि उनका लक्ष्य है कि जल्द एक बड़ी कंपनी खोलकर 250 से अधिक कारीगरों को रोजगार दे सके। शिवानी के बुटीक में बने हुए डिजाइन अब गांव—शहर—प्रदेश देश की सीमा लांघ चुके हैं. वे अपने प्रोडक्ट अमेरिका पेरिस लंदन तक भेज रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान धन्यवाद देने के लिए अपने हाथों से बनी आकर्षक जैकेट भेंट की-शिवानी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान धन्यवाद देने के लिए अपने हाथों से बनी आकर्षक जैकेट भेंट की। शिवराज ने भी शिवानी के सर पर हाथ रख उनके काम को सराहा और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।