scriptPalsud Road पर वर्षों पुराना विद्युत पोल हुआ जर्जर, हादसे की आशंका | Electrical pole damaged on Palsud Road | Patrika News

Palsud Road पर वर्षों पुराना विद्युत पोल हुआ जर्जर, हादसे की आशंका

locationबड़वानीPublished: Dec 13, 2019 10:32:18 am

Submitted by:

vishal yadav

मुख्य मार्ग का पोल पूरी तरह हुआ जर्जर, मोहल्लेवासियों ने कई बार की है शिकायत, जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान

Electrical pole damaged on Palsud Road

Electrical pole damaged on Palsud Road

बड़वानी. राजपुर नगर के मुख्य मार्ग का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके कारण मोहल्लेवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुख्य मार्ग पर आवाजाही अधिक होती है। मोहल्लेवासियों ने कई बार इसकी शिकायतें की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। शायद वे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।
पलसूद रोड पर लगा पोल पूरी तरह झुक चुका है। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि इस पोल से कई बार चारपहिया टकरा चुके है। इसके कारण ये पोल पूरी तरह झूक चुका है। इस मार्ग से शसकीय कन्या स्ूकल की छात्राएं प्रतिदिन गुजरती है। साथ ही मुख्य मार्ग होने से यहां पर आवाजाही भी अधिक होती है। मोहल्लेवासियों ने इस संबंध में कंपनी के जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन वे भी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
पोल गाढ़ा, लेकिन नहीं डाली विद्युत लाइन
कई वर्ष पोल बदलने का काम शुरू हुआ था, लेकिन जर्जर पोल के समीप एक ही विद्युत पोल तो गाढ़ काम बंद कर दिया गया। इस पोल पर विद्युत लाइन नहीं डाली गई है। झूके हुए पोल पर हाईटेंशन और घरेलू तार भी है। अधिकारियों का कहना है कि पेड़ कटाई के कारण काम रोका गया है। विविकं द्वारा पुराने पोलों को बदलने का भी काम चालू हुआ था, लेकिन अभी तक सिर्फ और सिर्फ विधुत पोल ही लगा पाए है।
वर्जन…
मेरे द्वारा नगर परिषद में बात की है। जैसे ही पेड़ कटाई का कार्य हो जाता है। हम पोल शिफ्ट कर देंगे। समस्या पेड़ो की वजह से हो रही है।
-विवेक कुमार मिश्रा, जूनियर इंजीनियर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो