scriptविधानसभा चुनाव में खर्च करने से घबरा रहे प्रत्याशी | Expenditure in assembly elections | Patrika News

विधानसभा चुनाव में खर्च करने से घबरा रहे प्रत्याशी

locationबड़वानीPublished: Nov 23, 2018 11:14:39 am

चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा खर्च किया मंत्री ने, खर्च में कहीं बीजेपी आगे तो कहीं कांग्रेस आगे, 25 अभ्यर्थियों ने दिया खर्च का ब्यौरा, एक को मिला नोटिस

Expenditure in assembly elections

Expenditure in assembly elections

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन : विशाल यादव

बड़वानी. विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा तय कर रखी है। कहीं, निर्वाचन आयोग की सीमा से ज्यादा खर्च न हो जाए, इसलिए प्रत्याशी खर्च करने से कतरा रहे हैं। गुरुवार तक प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए खर्च के ब्यौरे में अब तक सबसे ज्यादा सेंधवा में मंत्री अंतरसिंह आर्य खर्च कर चुके है। वहीं, किसी विधानसभा में कांग्रेस खर्च करने में आगे है तो किसी विधानभा में भाजपा। निर्दलीय प्रत्याशी भी खर्च कर रहे हैं, लेकिन उनके खर्चकी राशि बहुत ही कम है।
26 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
विधानसभा चुनाव में जिले की चार विधानसभा सीटों से कुल 26 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। इसमें से अब तक 25 प्रत्याशियों ने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा पेश कर दिया है। वहीं, एक प्रत्याशी द्वारा चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिए जाने पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रत्याशी 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है। 26 प्रत्याशियों के लिए ये राशि 7 करोड़ 28 लाख रुपए हो रही है। अब तक दिए गए खर्च के अनुसार पूरे जिले में एक करोड़ से कम ही खर्च हुआ है। दिए गए ब्यौरे के अनुसार जिले में अब तक चुनावी खर्च 97 लाख 20 हजार 601 रुपए हुआ है। पानसेमल के निर्दलीय प्रत्याशी आरिफ मुंडा ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं पेश किया है।
ये दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा
बड़वानी विधानसभा :
खर्च की राशि -प्रत्याशी
707246 रुपए -प्रेमसिंह पटेल भाजपा
773181 रुपए -रमेश पटेल कांग्रेस
111335 रुपए -सुमेरसिंह बड़ोले बसपा
71323 रुपए -चंदन जगन निर्दलीय
844666 रुपए -राजन मंडलोई निर्दलीय
12440 रुपए -राणा दुर्गेशसिंह निर्दलीय
72115 रुपए -संजयसिंह निर्दलीय
2592306 रुपए- कुल खर्च

सेंधवा विधानसभा :
1395409 रुपए- अंतरसिंह आर्य भाजपा
328016 रुपए- ग्यारसीलाल रावत कांग्रेस
80960 रुपए- कमलेश ठाकुर बसपा
6050 रुपए -इंदास बरडे आप
46250 रुपए- बाबूलाल मोरे सीपीआई
10270 रुपए – गफ्फार मोहम्मद निर्दलीय
18590 रुपए – सुल्ताना बी निर्दलीय
1885545 रुपए- कुल खर्च

राजपुर विधानसभा :
674796 रुपए-बाला बच्चन कांग्रेस
842973 रुपए-अंतरसिंह पटेल भाजपा
55386 रुपए -विनीत सेंगे बसपा
134700 रुपए -उमरावसिंह बघेल आप
81186 रुपए – विजय चौहान सीपीआई
1789041 रुपए- कुल खर्च

पानसेमल विधानसभा :
560840 रुपए – चंद्रभागा किराड़े कांग्रेस
564639 रुपए -दीवानसिंह पटेल भाजपा
242501 रुपए -दुर्गाबाई वसावे बसपा
118230 रुपए -परमानंद डुडवे आप
61344 रुपए -मंशाराम अलावे शिवसेना
20610 रुपए -मोहन मोती निर्दलीय
——- रुपए- आरिफ मुंडा निर्दलीय, नोटिस जारी
1568164 रुपए कुल खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो