किसान और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय गीतों की धून पर निकाली ट्रैक्टर रैली
राष्ट्रीय गीतों की धुन पर ट्रेक्टरों पर सवार होकर निकले ग्रामीण-किसान, किसान मोर्चा व समंवय समिति के नेतृत्व में निकाली ट्रैक्टर रैली

बड़वानी. दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस के दिन संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समंवय समिति के बैनर तले नर्मदा बचाओ आंदोलन द्वारा शहर से विशाल टै्रक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत नारेबाजी कर राष्ट्रीय गीतों पर की धुन पर ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान व ग्रामीण शामिल हुए। शहर से निकली रैली 16 किमी दूर अंजड़ कृषि मंडी पहुंचकर संपन्न हुई।
शहर के कृषि मंडी परिसर से दोपहर 12 बजे शुरु हुई टै्रक्टर रैली बस स्टैंड, तिरछी पुलिया, झंडा चौक, एमजी रोड, कारंजा होकर अंजड़ की ओर रवाना हुई। इस दौरान ट्रेक्टरों पर तिरंगा लगाकर ग्रामीण भारत माता की जय और वंदे मारतम के जयघोष लगाते चल रहे थे। वहीं महिलाओं का समूह पैदल नारेबाजी कर उत्साह प्रदर्शित कर रहा था। किसानों ने टै्रक्टरों पर तिरंगे झंडे के साथ केला, ककड़ी आदि फसलों के पौधे लगाए थे।
यहां पर पहुंची रैली
नबआं के राहुल यादव ने बताया कि रैली में ढाई सौ से अधिक टै्रक्टर शामिल थे। इस दौरान किसान, मजदूर विरोधी कानूनों को रदद् करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग की। बड़वानी से शुरु होकर सजवानी, रेहगून, बालकुआं, तलवाड़ा बुजुर्ग होकर अंजड़ पहुंची। वहां बस स्टैंड पर सभा हुई। इस दौरान जगदीश पटेल, कमला यादव, सनोबर मंसूरी, देवराम कनेरा, कैलाश यादव, गौरीशंकर कुमावत, जितेंद्र मछुआरा, गेंदालाल भिलाला, बच्चूराम कन्नोजे, मुकेश भगोरिया सहित ग्रामीण-किसान शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज