Great Mass rally - बिरसा मुंडा जयंती पर निकाली विशाल रैली, लगाए जयकारे
हजारों की संख्या में शामिल हुए समाजजन, मुख्य मार्ग से निकाली रैली

बड़वानी. आदिवासी समाज ने सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान रैली निकाली। सेंधवा के चाचरिया क्षेत्र में हुई रैली में बड़वानी जिले के धवली, वरला, सोलवन, मालवन, बड़वानी, सिलावद, पलसूद, मेणीमाता, झोपाली, निवाली अन्य क्षेत्रों से आदिवासी समाज के युवा अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाघ यंत्र के साथ शामिल हुए। चाचरिया में सांस्कृतिक आयोजन में ढोल मांदल की थाप पर कुर्राटी भर आदिवासी युवा खूब झूमे। कई स्थानों पर रैली का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की। वहीं धरती पूजा, धरती वंदना, प्रकृति पूजा और 2 मिनट का मौन धारण कर 6 सामाजिक कार्यकर्ता का निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भगवान बिरसा मुंडा आंदोलन हमेशा कायम रहे प्रस्तावना, आदिवास परंपरा एवं संस्कृति, पांचवी छठी अनुसूची एवं पेसा कानून, वन अधिकार मान्यता कानून एवं जल, जंगल, जमीन, परियोजना एवं विस्थापन, रोजगार एवं पलायन, वर्तमान शिक्षा एवं स्वास्थ्य नीति और शिक्षा का निजीकरण, वर्तमान में आदिवासी युवाओं के सामने चुनौतियां एवं बेरोजगारी तथा राजनीतिक दलों का आदिवासी समाज के प्रति दृष्टिकोण आदि इन सभी विषयों पर उद्बोधन हुआ।
आदिवासी मुक्ति संगठन के महासचिव गजानंद ब्राह्मणे ने संबोधित किया। क्षेत्रीय विधायक ग्यारसीलाल रावत ने चाचरिया में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई।
यह हुए शामिल
कार्यक्रम में पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े, सुखलाल परमार, पोरलाल खरते, गजरा मेहता, संगीता चौहान, जयसिंग डुडवे, सुमलीबाई, राजेश कन्नौजे, प्रकाश बंडोड, राजू पटेल, डॉ. हितेश मुजाल्दे ने लोगों को संबोधित किया। संचालन विजय सोलंकी, निकिता अलावे, भाईलाल, गोरेलाल, कलम ने किया तथा आभार राजकला सोलंकी और मोंटू सोलंकी ने माना।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज