scriptउर्स मुबारक : अकीदत के साथ संदल पेश कर चढ़ाई चादर | Hazrat Shah Abdul Karim Baba | Patrika News
बड़वानी

उर्स मुबारक : अकीदत के साथ संदल पेश कर चढ़ाई चादर

देश में अमन चैन व तरक्की की मांगी दुआ, बटा लंगर, नि:संतान महिलाओं ने मांगी मन्नतें

बड़वानीDec 01, 2019 / 08:03 pm

vishal yadav

Hazrat Shah Abdul Karim Baba

Hazrat Shah Abdul Karim Baba

बड़वानी. बड़वानी जिले के जुलवानिया में निमाड़ के शहंशाह पीरे तरीकत सरकार हजरत शाह अब्दुल करीम बाबा ररूअरू के 44वें उर्से मुबारक पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को शांति सौहार्द व हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह शरीफ पर संदल पेश कर चादर चढ़ाई। साथ ही दूर दराज से आए जायरीनों को लंगर प्रसादी बांटी गई।
रविवार को हाजी न्याज मोहम्मद साहब के यहां से संदल-चादर शरीफ निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ पहुंची। जहां आस्ताने हौज मुबारक पर पेश की गई। दरगाह शरीफ पर संदल चादर पेश करने के बाद सलातो सलाम व फातेहा हुई। इसमें देश तथा नगर में अमनचैन, भाईचारे और तरक्की की विशेष दुआ मांगी गई। इसके बाद दरगाह शरीफ पर जायरीनों को तबर्रुख व 3 क्विंटल लंगर तकसीम किया गया।
उर्स के साथ शुरू हुआ बाबा के घर मन्नतों का सिलसिला
तीन दिवसीय उर्स साथ ही हाजी न्याज मोहम्मद के घर बाबा के निवास स्थान जहां पर बाबा ने अपना जीवन गुजारा पर महिला जायरीनों का अपनी मुरादों को लेकर जमावड़ा लगना शुरू हुआ। इसमें विवाहित लेकिन नि:संतान महिलाएं ज्यादा थी। इस बीच हर साल नई मुराद मांगने व पिछली मांगी मुराद के पुरी होने पर मन्नत उतारने का सिलसिला चलता रहा। हाजी न्याज मोहम्मद ने बताया कि बाबा साहब के कमरे में आज भी उनकी इस्तेमाल की वस्तुएं कपड़े, पलंग, बिस्तर, पेटी, कुर्सी, ठैलागाड़ी सुरक्षित रखी है। इसी कमरे में बाबा ने वफात पाई थी। उर्स के चलते जायरीन इन सामानों के दिदार कर फैज पाते है। वहीं नि:संतान महिलाएं बाबा के इसी कमरे मेंं झोली फैला गोद भराई की दुआ मांगती और मुराद पूरी होने पर दरगाह पर बच्चों का तुलादान कर मन्नत उतारती नजर आई।
गृहमंत्री ने की बाबा के कमरे की जियारत
रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने हाजी न्याज मोहम्मद के घर पहुंच करीम बाबा के कमरे व उनके इस्तेमाल मे लाए सामान की जियारत (दर्शन) कर उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह दरबार, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नासिर खान, हाजी न्याज मोहम्मद, लाल मोहम्मद, मुकेश गोयल, राधेश्याम पंवार आदि मौजूद थे।
आज होगा कव्वाली कार्यक्रम
सोमवार को ईशा बाद रात 9 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम रहेगा। इसमें देश के मशहूर फनकार दानिश मोनिस अली खान रामपुर युपी तथा जुनैद सुल्तानी बदायूं शरीफ यूपी अब्दुल करीम बाबा की शान में अपने सुफियाना कलाम पेश करेंगे। साथ ही उर्स के अंतिम दिन मंगलवार सुबह 8 बजे महफिले रंग पढ़ा जाएगा।

Home / Barwani / उर्स मुबारक : अकीदत के साथ संदल पेश कर चढ़ाई चादर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो