scriptपुलवामा हमले के बाद लोगों में भारी आक्रोश | Heavy rage in people after the Pulwama attack | Patrika News

पुलवामा हमले के बाद लोगों में भारी आक्रोश

locationबड़वानीPublished: Feb 15, 2019 09:03:46 pm

विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम से कार्रवाई की मांग, कैंडल जलाकर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Heavy rage in people after the Pulwama attack

Heavy rage in people after the Pulwama attack

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और अद्र्ध सैनिक बलों के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पूरा शहर एकमत नजर आया। जहां विभिन्न समाजों, संगठनों के युवाओं ने आतंक का पुतला फूंका। वहीं, सामाजिक संगठन, सभी पार्टियों और धार्मिक संगठनों ने भी एकमत होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंक का पर्याय बने पाकिस्तान और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की।
शुक्रवार शाम को कारंजा स्थित शहीद स्मारक पर सभी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज, कारंजा ऑटो यूनियन, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं, सुबह भाजयुमो ने आतंकी हमले के खिलाफ आतंकवाद का पुतला दहन किया। इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजयुमो नगर अध्यक्ष अंकुश भावसार, जिला महामंत्री अमित शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम चौहान, जिला उपाध्यक्ष शुभम पांडे, तरुण शर्मा, अमन, शुभम, सर्वेश, लकी भाटिया, शिवम मिश्रा, दानिश खान, निशांत पवार, आदिल, सचिन चौहान, चेतन शर्मा, नरेंद्र, मयूर शर्मा आदि समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमले की सूचना मिलते ही बंद किया नाच-गाना
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की खबर से हर कोईहतप्रभ है। धनगर समाज के हिरदाराम धनगर के यहां पुत्र के विवाह का आयोजन चल रहा था। जैसे ही हमले की खबर मिली धनगर युवा संगठन के युवाओं ने शादी में चल रहा डीजे बंद करा दिया और नाच-गाना भी बंद करा दिया। इसके बाद समाजजनों ने दो मिनट का मौन रखा और राष्ट्रगान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर युवा संगठन के बद्री धनगर, हरीश धनगर, धनिया, एनानुराम, गणेश, विकास, राजेश, ईश्वर, गिरधारी, गोलू, अनिल, संदीप अभय, यशवंत धनगर उपस्थित थे।
मुस्लिम समाज भी आया विरोध में
दफ्तर सुन्नत मुस्लिम जमाअत और दारुल कजात ने तहसीलदार राजेश पाटीदार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। सदर शौकत अली ने बताया कि आतंकी हमले में देश के सैनिक शहीद हुए है। इसको लेकर मुस्लिम समाज में भी रोष है। आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग समाज द्वारा की गई। वहीं, मुस्लिम समाज के युवाओं का राष्ट्रीय आतंकवाद के विरोधी संगठन ईमान तंजीम सुन्नी यूथ फोर्स ने भी कारंजा शहीद स्मारक पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बोहरा समाज ने भी रात 8.45 बजे बोहरा मोहल्ला से कारंजा स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला।
शहीदों को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्म शांति के लिए जिला अभियोजन कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। मीडिया सेल प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी महेश पटेल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसबीएन पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने प्राचार्य डॉ. सीएल खिची के मार्गदर्शन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ता पवन परिहार, राहुल मालवीया, शुभम सेन, दीपिका धनगर, पियांशी जायसवाल, प्रीति गुलवानिया, राजेश जादव और कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
बजरंग दल ने भी किया प्रदर्शन
आतंकी हमले का विरोध करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। कोर्ट चौराहा पर बजरंगियों ने आतंकवाद का भी पुतला फूंका। वहीं पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। इस दौरान जिला संयोजक भुपेंद्र कुमरावत, जिला सह संयोजक, कमल कुमावत, प्रखंड संयोजक विवेक देवड़ा, मिथुन यादव, मुकेश बड़के, अजय पहलवान, राम कनोजे, चंद्रेश सोंनाने सहित बड़ी संख्या में बजरंगी मौजूद रहे।
पानसेमल. हम जिस देश में रहते है, जिसकी मिट्टी पर पले बढ़े हुए। उस देश की हिफाजत हमें अपनी जानकी बाजी लगाकर करना चाहिए। ये बातें स्थानीय मस्जिद प्रांगण में एहले सुन्नत मुस्लिम जमात के इमाम फैसल आलम ने जम्मू कश्मिर के पुलवामा में हमले मेंं शहीद हुए 42 भारत मां के वीर सपुतों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। इसी प्रकार स्थानीय बस स्टैंड पर आंतकवादी हमले में मारे गये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देर रात आंतकवाद का पुतला जलाया।
चाचरिया. पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हुए किए कायराना हमले के विरोध में आम मुस्लिम जमात चाचरिया ने जुम्मे की नमाज के बाद बाह पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाल इस घटना ने विरोध में पुलिस चौकी पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक जिंदाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय, पुलवामा आतंकी हमले का जवाब दो, हिंदूस्तान जिंदाबाद, पाक की इस नापाक हरकत का आम मुस्लिम समाज का विरोध करती है। जुलूस में सदर रफीक खा, जान मोहम्मद, डॉ. जावेद, अजीज ठेकेदार, हिदायत लोहार, परवेज अली, आशिक, नावेद, युनूस, आबिद, रहीम, हमीद आदि मौजूद थे।
दोंदवाड़ा. शाउमावि वांगरा में छात्रों व शिक्षकों ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान संकुल प्राचार्य मनोज डावर, अध्यापक रमेश पाटीदार, राजू ब्राह्मणे, परमसिंग किराड़े, संजय मेहता, दयाराम गिरासे, संजय मोरे, संजय चौधरी, चेतन चंद्रात्रे, अजय बरडे, प्रीतिबाला मेहता, सरला सोलंकी, देवेंद्र सेनानी मौजूद थे। वहीं दोंदवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल में भी शिक्षको व छात्रों ने शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी। जहां संकुल प्राचार्य रूपसिंग नरगांवे, कश्मीरा पटेल, मनोहर बागुल, दीपक चंद्रात्रे, करिश्मा जैन, गणेश ठाकुर, दीपक पाटील, सुनील ठाकुर मौजूद थे।
सजवानी. ग्राम में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया। इस दौरान युवा संगठन अध्यक्ष रमेश सेप्टा, उपाध्यक्ष पन्नालाल काग, दिनेश काग, विनोद सेप्टा, दीनदयाल शर्मा, गौतम भायल, खेमराज पाटीदार, आकाश पटेल सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सिलावद. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार शाम 7 बजे नगर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च बस स्टैंड से शुरू कर मुख्य मार्गों से निकाला गया। इसके समापन पर सभी ने दो मिनट का मौन रख भारत मां के शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरा यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद मंसूरी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव, दिलीप भावसार, महेश भावसार, कमलेश सेंगर, पूनमचंद शर्मा, अनिल भावसार, राजाराम भालसे सहित बड़ी संख्या में अन्य नगरवासी मौजूद थे।
अंजड़. आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो देश के सैनिकों पर कायरना हमला किया गया। उसकी प्रेस परिषद एवं नगर परिषद द्वारा स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धाजंलि देने के बाद राष्ट्रपति के नाम अंजड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार सविता चौहान, नप अध्यक्ष संतोष पाटनी, उद्योगपति शेखरचंद पाटनी, सीएमओ अमरदास सैनानी, मंडी सचिव एचएस जमरा, माणक वडऩेरे, राजेंद्र देवराय, अनिल भावसार, ओमप्रकाश शर्मा, सुनील भावसार, सतीश परिहार, सुखदेव मालवीय, राजू प्रजापति, शरद ठाकुर, भगत सिंह सोलंकी, अफजल खान, मुजफ्फिर खान, रणछौड़ जिराती, कार्तिक चौहान, राकेश पाटीदार, कुलदीप पाटीदार सहित कई पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
निवाली. भाजपा मंडल ने बस स्टैंड पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों पर आतंकी हमले का पाकिस्तान का पुतला व झंडा जलाकर रोष प्रकट किया सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा नेता कन्हैया सिसौदिया, नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि अब नहीं सहेंगे। पुतला फूंकने के बाद 2 मिनट का मौन रख कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिपं सदस्य कन्हैया सिसौदिया, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़, त्रिलोक सोनी व नगर वासी उपस्थित थे।
सेंधवा. नगर में शुक्रवार को कश्मीर की घटना के विरोध में कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मॉर्निंग गु्रप, किसान संघ सहित एक सामाजिक संस्थाओं ने कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा की। सदस्यों ने पाकिस्तान पोषित आतंवादियोंको खत्म करने की मांग की। विरोध में नारे लगाकर पुतला दहन किया। विहिप, बजरंग दल ने मुखर्जी चौराहे पर तो किसान संघ ने किला गेट पर पकिस्तान का पुतला फूंका। शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय सेंधवा में में श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में प्रभारी प्राचार्य केसी पालीवाल, भारती भट्ट, डीवी पाटील, शालिनी गुप्ता, शालिनी जायसवाल, त्रिभुवन ठाकुर, अभिषेक तिवारी, कन्हैया काले, रवीन जाधव, बेबीबाई भोजने आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो