अप्रैल में ही पडऩे लगी भीषण गर्मी
बीते वर्ष कम बारिश के चलते इस बार क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर अप्रैल में ही पडऩे लगा है। इसके चलते नौपता के एक माह पूर्व ही गर्मी का पारा उच्च स्तर पहुंचने और लू की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन के दौरान भीषण गर्मी पडऩे और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लू का प्रकोप होने का अनुमान जताया है।
लू से बचने ये करें उपाय
विभाग ने लू से बचाव के निर्देश जारी किए है। इसके तहत आमजन को घरों से बाहर निकलने पर हल्के रंग व सूती कपड़े पहनने, सिर पर टोपी या कपड़ा बांधने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : बेटे को पीछे बिठाकर मां दौड़ा रही बुलेट, जाने कैसे शुरू हुआ इंदौर से लेह लद्दाख का सफर
43 डिग्री तक पहुंचा दिन का तापमान
बता दें कि बीते तीन दिनों से दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक बना हुआ है। इसके चलते आसमान से आग बरसती धूप और गर्म हवाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेंट्रिग्रेट रहा। कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई प्रभारी रवींद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि जिले में 27 से 30 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। वहीं आसमान साफ रहने के साथ दिन 18 से 21 किमी प्रति घंटा की रतार से उत्तरी पश्चिमी हवा चलेंगी। इससे दिन में लू चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सीधे धूप के संपर्क में आने और गर्म हवाओं से बचना चाहिए।