scriptझमाझम बारिश से सड़कें हुई तरबतर, नाले उफान पर | It rained in Badwani | Patrika News

झमाझम बारिश से सड़कें हुई तरबतर, नाले उफान पर

locationबड़वानीPublished: Jun 30, 2019 08:23:30 pm

मानसून की पहली तेज बारिश ने खोली नपा की पोल, बनी जलजमाव की स्थिति, हाउसिंग बोर्ड सहित निचली बस्तियों में घरों के अंदर घुसा पानी, मुरझाती फसलों को बारिश से मिला नया जीवन

It rained in Badwani

It rained in Badwani

बड़वानी. जिले में एक सप्ताह देरी से ही सही, रविवार को मानसून झमाझम बारिश के साथ सक्रिय हो गया। रविवार शाम 4.15 बजे बादल बरस पड़े और पूरा शहर तरबतर हो गया। झमाझम बारिश के चलते शहर के नालों, नालियों में उफान आ गया और सड़कों पर पानी बह निकला। रविवार की बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल भी खोल दी। नाले, नालियां चोक होने से कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति भी बनी। निचली बस्तियों के कई घरों में पानी भी घुस गया।
मौसम विभाग ने 24 जून से जिले में मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई थी। पिछले रविवार को रात में डेढ़ घंटा बारिश भी हुई थी। इसके बाद आसमान पर बादल छाए जरूर, लेकिन बरसे नहीं। बारिश के बाद बादलों की बेरूखी से मौसम में भी उमस बनी हुई थी। रविवार दोपहर में आसमान पर काले बादल छा गए। शाम 4 बजे रिमझिम बारिश आरंभ हुई जो देखते ही देखते झमाझम में बदल गई। बारिश इतनी तेज थी कि 10 मीटर की दूरी तक भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक भी घुल गई और पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस से भी लोगों को राहत मिली। तेज बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा।
नालों से बहा पानी, सड़कें हुई जलमग्न
पहली झमाझम बारिश राहत के साथ लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बनकर आई। तेज बारिश के चलते नाले, नालियों में उफान आ गया। शहर के मुख्य नाले में तेज बहाव के चलते गंदगी सड़कों पर आ गई। कारगिल चौक से पाला बाजार, राधा मार्केट तक क्षेत्र में मुख्य नाले से आए पानी के कारण सड़कें जल मग्न हो गई। नाला पूर होने और सड़कों पर पानी होने से आसपास के रहवासी घरों में कैद होकर रह गए। वहीं, शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी जल जमाव की स्थिति बनी। कई घरों में पानी भी घुस गया। निचली बस्तियों में भी बारिश से कुछ ऐसे ही हालात बने।
फसलों में आई नई जान
रविवार की बारिश ने मुरझाती फसलों में नई जान डाल दी। पिछले रविवार हुई बारिश के चलते कई किसानों ने मानसून की आस में कई किसानों ने बोवनी कर दी थी, लेकिन सप्ताहभर से मानसून की आमद नहीं होने से फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद बोई फसलों में जान आ गई। वहीं आगामी दिनों में फसलों की बोवनी का काम तेज हो जाएगा।
बड़वानी जिले की बारिश की स्थिति
केंद्र -29 जून तक -1 से 29 जून तक गत वर्ष की कुल वर्षा
बड़वानी- 0.0- 58.7 – 134.0
पाटी- 0.0- 99.0- 115.0
ठीकरी- 0.0- 5.8 – 87.6
राजपुर -4.0- 32.0 – 84.0
सेंधवा- 0.0- 118.0 – 184.0
चाचरिया- 0.0 -62.0 – 187.0
वरला -0.0- 36.0 – 164.0
पानसेमल- 0.0- 19.0 – 165.0
निवाली -0.0- 57.0- 210.0
औसत वर्षा- 0.4- 54.2 – 147.8
नोट : भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में इस वर्ष व गत वर्ष 29 जून तक हुई वर्षा की स्थिति। नोट आंकड़े मिलीमीटर में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो