scriptजैन संत प्रसन्न सागर महाराज का हुआ मंगल आगमन | Jain saint Prasanna Sagar Maharaj arrived | Patrika News

जैन संत प्रसन्न सागर महाराज का हुआ मंगल आगमन

locationबड़वानीPublished: Mar 12, 2019 10:58:49 am

जगह-जगह हुआ मुनि महाराज का स्वागत, किया पाद पक्षालन कर की आगवानी, सिद्ध क्षेत्र ग्वालबयड़ा की परिक्रमा, बावनगजा में होंगे मुनि महाराज के प्रवचन

Jain saint Prasanna Sagar Maharaj arrived

Jain saint Prasanna Sagar Maharaj arrived

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. शहर में सोमवार सुबह प्रसन्नसागरजी महाराज और पीयूषसागर महाराज का आगमन हुआ। इस मौके पर दिगंबर जैन समाजजनों द्वारा महाराज की भव्य आगवानी की। अंजड़ नाके पर एकत्रित होकर समाजजन बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा के रुप में महाराज को जैन मंदिर लेकर आए। इस दौरान रास्तेभर समाजजनों ने स्वागत कर पाद पक्षालन व आरती का लाभ लिया।
मंदिरजी में भगवान के दर्शन कर महाराज ससंघ समीप पाŸवगिरि तीर्थ (ग्वालबयड़ा) पहुंचे। 108 परिक्रमा लगाई। वहां समाजजनों ने महाराज की आरती-पाद पक्षालन किया। पश्चात- आहारचर्या हुई। वहीं सायंकाल महाराज ससंघ का विश्व प्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र बावनगजाजी की ओर विहार हुआ। समाज के सुरेश जैन ने बताया कि महाराज ससंघ मांगी-तुंगी तीर्थ (महाराष्ट्र) की ओर से विहार कर आए है। उन्होंने रात्रि विश्राम बावनगजा में किया। इस दौरान समाजजनों को आशीर्वचन भी दिए। आगामी दिनों में यहां से प्रतापुर (राजस्थान) की ओर विहार करेंगे। इस दौरान रास्तेभर समाजजनों ने स्वागत कर पाद पक्षालन व आरती का लाभ लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो