scriptSendhwa के इस प्रसिद्ध मंदिर में चढ़ता है विशेष प्रसाद | Jeen Mata Mandir Sendhwa News | Patrika News

Sendhwa के इस प्रसिद्ध मंदिर में चढ़ता है विशेष प्रसाद

locationबड़वानीPublished: Nov 12, 2019 04:58:24 pm

Submitted by:

deepak deewan

इस प्रसिद्ध मंदिर में चढ़ता है विशेष प्रसाद

Jeen Mata Mandir Sendhwa News

Jeen Mata Mandir Sendhwa News

सेंधवा. नगर से 2 किमी दूर स्थित जीणमाता मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। जीणमाता मंदिर में कई मौकों पर विशेष प्रसाद बांटा जाता है।
छप्पन भोग लगाकर बांटी अन्नकूट की प्रसादी
सोमवार को मंदिर में अन्नकूट की प्रसादी बांटी गई। मंदिर समिति सदस्य कमल मित्तल ने बताया कि सुबह 10 से 12.30 बजे तक महिलाओं ने मंगल पाठ किया। इसके बाद छप्पन भोग लगाकर आरती कर अन्नकूट की प्रसादी बांटी। इसमें आसपास के ग्रामीणों के साथ नगर के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर अध्यक्ष विष्णुप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष गिरवरदयाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, शंकरलाल गोयल, कमल मित्तल, कैलाश बाबा, गोपाल शर्मा, रमेश जाट, कैलाश जाट, पुजारी उमेश पंडित, कमल अग्रवाल, सुभाष गोयल, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।

श्री राम मंदिर प्रांगण में सांवलिया सेठ की प्रसादी वितरित की
इधर पाटी में भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में सांवलिया सेठ की प्रसादी का वितरण किया गया। सोमवार रात्रि गंधावल रोड स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में 7 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ हुआ, जो देर रात 11 बजे तक चलता रहा। प्रसादी वितरण के पूर्व श्रद्धालु द्वारा श्री राम मंदिर में भगवान का अभिषेक कर चोला चढ़ाया। इसके बाद हवन पूजन कर श्री सांवलिया सेठ के भजनों पर जयकारे लगाए। साथ ही श्री राम मंदिर प्रांगण में मंदिर पुजारी राजू पंडित द्वारा भी सांवलिया सेठ की पालकी का पूजन आरती की गई। इसके बाद प्रसादी का वितरण प्रारंभ किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी वितरण का आयोजन श्री राम मंदिर समिति के तत्वावधान में किया गया। प्रसादी वितरण का ये 7वां वर्ष था, जिसमें नगरवासियों का प्रसादी वितरण में विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो