scriptएमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ा, 12वीं का सुधरा | MP Board Exam Result | Patrika News

एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम : कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ा, 12वीं का सुधरा

locationबड़वानीPublished: May 15, 2019 01:06:37 pm

प्रदेश की प्राविण्य सूची में जिले को नहीं मिला स्थान, 10वीं में जिले की टॉपर रही राजपुर की आयुषी मेगाले, 12वीं में शहर से ज्यादा ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी रहे टॉपर्स

MP Board Exam Result

MP Board Exam Result

बड़वानी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार को एक साथ घोषित किए गए। जिले में एक बार फिर प्रदेश की प्राविण्य सूची में किसी का नाम दर्ज नहीं हो पाया। पिछले साल की तुलना में इस साल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ा। वहीं, कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में सुधरा है। जिले की प्राविण्य सूची में शहर से ज्यादा ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। कक्षा दसवीं में राजपुर की आयुषी राकेश मेगाले टॉपर रही।
एमपी बोर्ड परीक्षा के बहुप्रतिक्षित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले की स्थिति कक्षा 10वीं के परिणाम में बिगड़ी है। पिछले साल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 72.42 प्रतिशत रहा था। इस साल कक्षा 10वीं का परिणाम 65.46 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत कम है। वहीं, इस साल कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम सुधारा है। पिछले साल जहां कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 65.90 प्रतिशत था। इस साल करीब 8 प्रतिशत बढ़कर 73.48 प्रतिशत हो गया। वहीं, प्रायवेट (स्वध्यायी) परीक्षा में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 14.50 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 21.53 प्रतिशत रहा।
12वीं में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों का दबदबा
इस साल कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में शहरी स्कूलों की अपेक्षा ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। विषयवार जिले में कक्षा 12वीं की टॉपर्स लिस्ट में निवाली, ठीकरी, कुआं, अजंड़ के अधिकतर विद्यार्थी रहे। बड़वानी शहर से तीन विद्यार्थी12वीं की टॉपर्स लिस्ट में रहे। वहीं, इस बार सेंधवा शहर के विद्यार्थियों को टॉपर्सलिस्ट में स्थान नहीं मिला। जबकि कक्षा 10वीं में राजपुर की छात्रा सहित बड़वानी के दो और सेंधवा का एक विद्यार्थीटॉपर्स लिस्ट में शामिल है।
कक्षा 10वीं के टॉपर्स
नाम – अंक – स्कूल
आयुषी राकेश मेगाले- 487 अंक – रेडिएंट कान्वेंट राजपुर
नेहा गुपसिंह रावत -483 अंक – उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी
हर्षल कैलाश खैरनार- 483 अंक – प्रेमसुख पब्लिक स्कूल सेंधवा
नीलिमा रूलसिंह अलावे- 477 अंक – सेंट जोसफ स्कूल बड़वानी
कक्षा 12वीं के टॉपर्स
विषय- ह्यूमिनिटिस
नाम – अंक -स्कूल
लखन गोवर्धनलाल- 436 अंक -शासकीय बालक हायरसेकंडरी निवाली
कृष्णा राधेश्याम बड़ोले- 427 अंक -शासकीय बालिका हासे अंजड़ ठीकरी
साइंस ग्रुप
प्रखर जय सुराना -467 अंक- मां लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल ठीकरी
राधिका नारायण मुकाती- 459 अंक -सेंट जोसफ कांवेंट बड़वानी
संदीप विनोद सांवले- 458 अंक- शासकीय हायरसेकंडी कुआं
कॉमर्स ग्रुप
हरीश रामचंद्र गोले -459 अंक -मॉर्डन एकेडमी अंजड़
गुरप्रीतसिंह हरबंशसिंह सलूजा -450 अंक- सेंट जोसफ बड़वानी
एग्रीकल्चर ग्रुप
सौरभ मांगीलाल पाटीदार -437 अंक- उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी
होम साइंस
विशाखा मुकेश -414 अंक -शासकीय बालिका हासे ठीकरी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो