scriptअपने शौक पूरे करने चुराते थे बाइक, कई जिलों में दिया वारदातों को अंजाम | Nagalwadi police caught the bike thief gang | Patrika News

अपने शौक पूरे करने चुराते थे बाइक, कई जिलों में दिया वारदातों को अंजाम

locationबड़वानीPublished: Oct 05, 2019 10:54:46 am

पुलिस के हत्थे चढ़े बाईक चोर गिरोह के चार बदमाश, 12 मोटर साइकिल हुई जब्त, कई जगहों पर बेचना कबूला

Nagalwadi police caught the bike thief gang

Nagalwadi police caught the bike thief gang

बड़वानी. जिले के नांगलवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल कक्ष में इसका खुलासा किया गया। पुलिस द्वारा गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 12 बाइक जब्त की है। इसमें चार बाइक जिले की और 8 बाइक अन्य जिलों से चुराई गई थी। ये बाईक चोर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस इसकी जांच भी कर रही है कि इन लोगों ने अभी तक कितनी बाईक्स की चोरी की हैं और कहां बेची है।
कंट्रोल कक्ष में एसडीओपी सेंधवा तरूणेन्द्रसिंह बघेल ने बताया कि बाइक चोरी की वारदात को देखते हुए एसपी द्वारा पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे। नांगलवाड़ी थाना प्रभारी मजहर खान, बालसमुद चौकी प्रभारी शंकरसिंह निंगवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार बदमाशों को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान आरोपी लटिया उर्फ धर्मा उर्फ धरमसिंह पिता हगरिया निवासी लफनगांव, मुकेश पिता लाबू निवासी सीतापुरी-खरगोन, देवा उर्फ देवराम पिता फूलसिंग निवासी सिलोटिया-खरगोन,संजय पिता झवरसिंह निवासी हवेली लफनगांव को पकड़ा।
पूछताछ पर कबूला जुर्म
चारों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा इंदौर, धार व जिले से बाइक चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से कुल 12 बाइक जब्त की है। उक्त कार्रवाई में सउनि बीएल सोनी, प्रआर संजय शर्मा, अनिल पुरोहित, मुकेश भालसे, विकास मोरे, बलवीर मोरे, अमरसिंह, चंपालाल मंडलोई, राकेश रघुवंशी का सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो