scriptनर्मदा नदी ने दिखाया विकराल रूप, प्रशासन आया हरकत में, अमले को सतर्क रहने के निर्देश | Narmada river shows a vivid form in barwani | Patrika News

नर्मदा नदी ने दिखाया विकराल रूप, प्रशासन आया हरकत में, अमले को सतर्क रहने के निर्देश

locationबड़वानीPublished: Sep 04, 2018 11:03:45 am

कलेक्टर ने एनवीडीए सहित अन्य विभागों को भी सक्रिय रहने के लिए कहा

Narmada river shows a vivid form in barwani

Narmada river shows a vivid form in barwani

बड़वानी. पहाड़ी इलाकों और नर्मदा के ऊपरी छोर पर हो रही लगातार बरसात से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि बांध से भी थोड़ा थोड़ा पानी छोड़ा जा रहा है।ऐसे में बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन भी हरकत में आया है और जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए मैदानी अमले को मुख्यालय पर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। एनवीडीए सहित अन्य संबंधित विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
राजघाट पर रविवार को नर्मदा का जलस्तर १२२.४० तक पहुंच चुका था। लगातार इसमें वृद्धि हो रही है। सोमवार दोपहर १२ बजे तक जलस्तर ०.२० बढ़ चुका था। यानी जल स्तर 122.60 मीटर पर पहुंच गया था। जबकि सोमवार को सुबह छह बजे तक 122.50 मीटर पर था। जिस तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है एक सप्ताह में पुराने पुल तक पानी पहुंचने की संभावना जताईजा रही है।
कलेक्टर अमित तोमर ने नर्मदा के बढ़ते जल स्तर के कारण समस्त मैदानी अमले आदेश दिए है कि सभी लोग मुख्यालय पर ही रहें। जरूरत पडऩे पर उनकी सेवाएं ली जा सके। कलेक्टर तोमर ने एनवीडीए और राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने ऐसे अमलों को कहा है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उन्हें सौपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छी तरह से करने के लिए अपनी उपस्थिति नर्मदा किनारे स्थित ग्रामों में लगातार बनाए रखें। इमरजेंसी में ग्रामीणों को समुचित जानकारियों का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सके।
छोटे पुल पर आवागमन को लेकर सख्ती
नर्मदा के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर कलेक्टर अमित तोमर ने एसडीएम बड़वानी और एसडीओपी बड़वानी को भी निर्देशित किया है कि वे छोटे पुल पर आवागमन प्रतिबंधित किया है। इसके तहत सभी एहतियातन कदम उठाएं। ताकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान न हो।
नर्मदा नदी में जलस्तर और ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार की रात से लेकर रविवार सुबह तक करीब एक मीटर से ज्यादा पानी नर्मदा में बढ़ा गया। स्थिति यह है हो गई है कि पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। रविवार को दोपहर १२ बजे तक जलस्तर महज आधा मीटर दूर ही रह गया था। जलस्तर १२२.४०० तक पहुंच चुका था। जलस्तर बढऩे के बाद नर्मदा में नौकाओं की चहलपहल भी बढ़ गई है।
शनिवार को नर्मदा में जलस्तर १२१ मीटर से कुछ ज्यादा तक ही था। लेकिन रात भर में यह जलस्तर एक मीटर से ज्यादा बढ़ गया। जलस्तर बढऩे की यही रफ्तार रही थी रविवार आधी रात तक पानी पुराने पुल पर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगी। ऐेसे में नर्मदा के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक इंतजाम करने जरूरी हो जाएंगे।
नर्मदा में जलस्तर बढऩे के साथ ही रविवार को सुबह नर्मदामंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहकर आया।शव की हालत क्षतविक्षप्त हो चुकी है। चेहरा मछलियों ने खा लिया है। ऐसे में चेहरे से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना हैं और कहीं ओर से बहकर यहां तक पहुंचा है। मृतक ने लाल रंग की शर्ट और काले रंग की लोअर पहनी हुई है। सुबह ही शव सुबह मिला लेकिन पुलिस के मुताबिक शव मिलने की सूचना चार बजे मिली।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे एएसआई आरसी चौहान ने शव को मॉर्चरी में रखवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो