script

एनबीए कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दी

locationबड़वानीPublished: Aug 29, 2018 01:37:45 am

छोटी कसरावद का मामला, कार्यकर्ताओं ने एएसपी से भी की बहस, बगैर आवेदन के शिकायत लेकर पहुंच गए थे एएसपी के पास

file

NBA worker threatens to kill him in barwani

बड़वानी. अवैध शराब को लेकर पुलिस की कार्रवाइयों के बाद एनबीए कार्यकर्ता से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कार्यकर्ता से मारपीट के बाद एनबीए कार्यकर्ता थाने पहुंचे। यहां से एडिशनल एसपी के ऑफिस गए। मामले को लेकर एएसपी और कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी हुई। एएसपी ने कार्रवाई के लिए लिखित में शिकायत देने की बात कही। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
एनबीए कार्यकर्ता राहुल ने बताया कि छोटी कसरावद स्थित नर्मदा किनारे एक कार्यकर्ता जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही मारपीट और अपशब्द भी कहे। कार्यकर्ताओं का आरोप है यह काम पुलिस की कार्रवाई को लेकर किया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी थी। कोतवाली के एसआई लखनसिंह बघेल ने बताया कि मंगलवार को छोटी कसरावद निवासी कैलाश यादव ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि गांव में एक दिन पूर्व पुलिस ने अवैध कच्ची शराब पर कार्रवाई की थी। वे मंगलवार सुबह 11 बजे गांव से बाइक पर सवार होकर नर्मदा दर्शन करने जा रहे थे। तभी ग्राम के एक किशोर ने रास्ता रोका और अपशब्द कहते हुए कहा कि शराब क्यों पकड़वाई ? साथ ही बहसबाजी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
एएसपी ऑफिस में हुई बहस
कार्यकर्ता सुबह थाने पहुंचे थे, लेकिन यहां मामला दर्ज कराने से पहले एएसपी से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी देने उनके दफ्तर पहुंचे। यहां एएसपी ओंकार सिंह कलेश से मिले लेकिन कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया। एएसपी ने लिखित में आवेदन देने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब को लेकर कुछ बात कही, जिसे लेकर एएसपी गुस्सा गए और कार्रवाईयों का हवाला दिया। एक कार्यकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाए पर एएसपी ने सबूत देने के लिए कहा। कुछ देर दोनों पक्षों में बहस हुई। कार्यकर्ता वहां से लौट गए और थाने में मामला दर्ज कराया।
बालू रेत 12 लाख 71 हजार रु. में नीलाम
कलेक्टरेट परिसर में संग्रहित बालू रेत की निलामी मंगलवार को एसडीएम बड़वानी अभयसिंह ओहरिया और खनिज अधिकारी सचिन वर्मा की मौजूद में एसडीएम कार्यालय में हुई। खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि निलामी में 9 बोलीदार द्वारा बोली लगाई गई। इसमें सबसे ज्यादा बोलीदार सेंधवा निवासी शिरिष पिता प्रमोद दुबे ने लगाई। दुबे को संग्रहित बालू रेत 12 लाख 71 हजार रुपए में परिवहन के लिए स्वीकृत कर निलामी खत्म की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो