scriptनेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई | net exam 2020 : fill online application net form | Patrika News
बड़वानी

नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

एक क्लिक में जानें सभी जरूरी जानकारी…

बड़वानीMar 18, 2020 / 08:13 am

KRISHNAKANT SHUKLA

net.jpg

बड़वानी : नेट की परीक्षा इस बार 15 से 20 जून तक आयोजित होगी। इसके लिए 16 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जाना प्रारंभ हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रेल है। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 17 अप्रेल तक किया जा सकेगा। शहर के शहीद भीमा नायक शासकीय पीजी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, ज्योति जोशी उपाध्याय और किरण वर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कॅरियर बनाने और अनुसंधान के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशीप प्राप्त करने के लिए यूजीसी की नेट एग्जाम उत्तीर्ण करना आवश्यक है। प्राचार्य डॉ. आरएन शुक्ल के मार्गदर्शन में इस परीक्षा की तैयारी से संबंधित परामर्श कॅरियर सेल में दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की नि:शुल्क जानकारी के लिए कॉलेज के कॅरियर सेल में संपर्क करें।

ऑनलाइन होगी परीक्षा

कार्यकर्ता राहुल मालवीया और जितेंद्र चौहान ने बताया कि परीक्षा 15 से 20 जून तक ऑनलाइन होगी। 5 जुलाई 2020 तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। इसका समय सुबह 9.30 से 12.30 और दोपहर 2.30 से 5.30 तक होगा। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि इस बार भी परीक्षा का पाठ्यक्रम और आयोजन व्यवस्था पिछली बार की तरह ही है। इस परीक्षा में कुल 2 प्रश्नपत्र होते हैं। पहला प्रश्नपत्र शिक्षण और अनुसंधान अभिवृत्ति का होता है। द्वितीय प्रश्नपत्र ऐच्छिक विषय का होता है। दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। दोनों प्रश्नपत्र तीन घंटे के एक ही सत्र में संपन्न होंगे, जो परीक्षार्थियों के लिए अधिक सुविधाजनक होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो