scriptमंडी में रोज दुकानें लगाने वालों को ही नई मंडी में मिलेगा स्थान | Only those who set up shops in Mandi will get place in New Mandi | Patrika News

मंडी में रोज दुकानें लगाने वालों को ही नई मंडी में मिलेगा स्थान

locationबड़वानीPublished: Feb 16, 2020 10:09:46 am

Submitted by:

vishal yadav

नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मंडी के दुकानदारों को निर्णय लेने को कहा

Only those who set up shops in Mandi will get place in New Mandi

Only those who set up shops in Mandi will get place in New Mandi

बड़वानी. शहर के झंडा चौक स्थित में सब्जी मंडी के स्थान पर अब सर्वसुविधायुक्त वेंडर मॉल का निर्माण जल्द प्रारंभ होना है। नगरीय प्रशासन से अनुमति मिलने से यहां दुकानदारों में भी इस बात की खुशी है। शनिवार दोपहर 12 बजे नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान और उपाध्यक्ष कुलसुम कापडिय़ा ने मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान इन्होंने दुकानदारों से कहा कि जो दुकानदार यहां प्रतिदिन दुकानें लगाएंगे, उन्हें ही नई मंडी में जगह दी जाएगी।
शहर के बीच बनी ये मंडी वर्षांे पुरानी है। यहां टीनशेड की मंडी में 200 से अधिक दुकानें हैं। यहां के दुकानदार नपा को प्रतिदिन कर जमा करते हैं। वहीं यहां कुछ सब्जी विक्रेता एजेंटों के ऑफिस भी बने है। निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष ने दुकानदारों से चर्चा पूछा की नई मंडी बनने में करीब एक वर्ष का समय लगेगा। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से पुछा कि आप लोग अपना व्यवसाय कैसे और कहां कर सकते हैं, उसके लिए शहरी क्षेत्र में उपयुक्त जगह का चयन कर नपा को अवगत कराएं। जिस पर नपा वहां वैकल्पिक व्यवस्थाएं मुहैया करवाएगी। इस पर दुकानदारों ने कहा कि जल्द ही संगठन की बैठक लेकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय से नपा को अवगत कराएंगे। नपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में जो लोगों की दुकानें हैं, उन्हें बिना लागत मूल्य के ही दुकानें दी जाएगी। इसके लिए अनिवार्य शर्त रहेगी कि सभी को दुकान प्रतिदिन लगानी होगी। जो दुकानदार दुकान नहीं लगाएगा, उसकी जगह किसी अन्य को दे दी जाएगी। इस दौरान पार्षद अजीतकौर सलूजा, पवन यादव भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो