scriptरैकी कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम, किया खुलासा | Palsud police disclose theft | Patrika News

रैकी कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम, किया खुलासा

locationबड़वानीPublished: Apr 24, 2019 11:03:52 am

पलसूद पुलिस ने 20 दिन में लाखों की चोरी का खुलासा किया, पलसूद में चार लाख की चोरी सहित अन्य मामले में दो हिरासत में

Palsud police disclose theft

Palsud police disclose theft

बड़वानी/पलसूद. पलसूद पुलिस ने 20 दिन में लाखों की चोरी का खुलासा किया है।आरोपितों ने रैकी कर एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कियाथा। चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक वानचेंग डी भूटिया ने पलसूद थाना पुलिस को निर्देशित किया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपितों ने दो अन्य चोरियों के बारे में भी कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को सराहनीय कार्य करने पर 10 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की।
पलसूद थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को सिलावद रोड पर अज्ञात आरोपितों द्वारा राजेंद्र पिता भिकारीलाल गोले के घर पर दरवाजे का नकूचा तोड़कर घर की अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व 2 लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 22 अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर संदेही दर्शनसिंह रामसिंह सिकलीगर निवासी इनपुन जिला खंडवा हाल मुकाम उंडीखोदरी जिला बड़वानी व मंगलसिंह बल्लमसिंह सिकलीगर निवासी उंडीखोदरी के घर पर दबीश देकर संदेहियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुछताछ के दौरान आरोपितोंं द्वारा इन चोरी की वारदाता करना कबूल किया गया। आरोपितों से नकदी 50 हजार व सोने चांदी के जेवर कुल मशरूका 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए। पुछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पलसूद नगर के 2 अन्य व्यक्ति क्रमश: सचिन पिता शंकरलाल तथा फरीद पिता एहमद अली के घर से भी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पलसूद निरीक्षक कैलाश चौहान, उप निरीक्षक चेनसिंह राठौर, आरक्षक देवराम मोरे, राजमल गोखले का योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो