scriptजनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को दी नैतिकता की शिक्षा | People's ethics granted education to the students barwani | Patrika News

जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को दी नैतिकता की शिक्षा

locationबड़वानीPublished: Sep 01, 2018 01:40:50 am

स्कूलों में मिल बांचे कार्यक्रम

People's ethics granted education to the students barwani

People’s ethics granted education to the students barwani

खेतिया (बड़वानी). क्षेत्र के सभी शालाओं में मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लेकर बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। प्रावि भीलवाड़ा में नप उपाध्यक्ष प्रदीप निकुम एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल अध्यक्ष सुदेश भावसार ने शाला में योजना के तहत शिक्षक की भूमिका निभाई।
साथ में उपाध्यक्ष निकुम एवं भावसार ने सभी आर्थिक दृष्टि से कमजोर १२० विद्यार्थियों को कॉपी, पेन सहित पांच हजार की शाला उपयोगी सामग्री का वितरण किया। साथ ही स्थानीय प्राथमिक शाला क्रमांक 2 में युवा पार्षद राकेश चौधरी, जन शिक्षक गोपाल भावसार, पालक सहित मीडियाकर्मी बच्चों अपने अनुभव बांटने स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा से नींव मजबूत होती है। उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है।
विधायक ने ली बच्चों की क्लास
दोंदवाड़ा/मोयदा ञ्च पत्रिका. मिल बांचे कार्यक्रम के तहत विधायक दीवानसिंह पटेल ने शासकीय उत्कृष्ट मावि मोयदा में पहुंचे और विद्यार्थियों को शिक्षा दी। विधायक ने कहा कि आप अपने जीवन में सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। अंत में छात्र-छात्राओं से विभिन्न मनोरंजक प्रश्न पूछे गए। इसमें फैजान पिता अशरफ, सहदेव पिता मंशाराम, हरि पिता गोपाल द्वारा सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर तीर्थ दर्शन योजना प्रभारी मुरली साटोटे, मंडल महामंत्री उत्तम चौहान, सरपंच टीला चौहान, प्राचार्य संतोष सोनवने आदि मौजूद थे। शासकीय विद्यालय बंधाराखुर्द में भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनाने ने बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का महत्व बताया। इस मौके पर संस्था प्राचार्य जगह शिंदे, वरिष्ठ अध्यापक शिवराम जाधव, जगदीश डूडवे, सुनील बर्डे, जमादार बर्डे, जगदीश भंडारी मौजूद थे। इसी तरह संकुल केंद्र दोंदवाड़ा व वांगरा के प्राचार्य, शिक्षकों और मप्र जन आभियान परिषद के मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता और छात्रों ने वॉलेंटियर के रूप में ब्लॉक मे कई स्कूलों जा कर अध्यापन कार्य के साथ, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, योग, स्वच्छता, व्यवहारिक तथा सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की। शाप्रावि व मावि वांगरा में प्राचार्य मनोज डावर, खुशाल गिरासे, रोमा मोरे, प्रधानपाठक पाठक सियाराम मोरे, छात्र कामदार सेनानी, शामावि सकराली बुजुर्ग में प्राचार्य नरगांवे, शासकीय बालक प्रावि पानसेमाल में परामर्शदाता शैलेश मोरे, प्रावि देवधर में छात्र रणजीत ने उपहार में पौधे भेंट किए। प्रावि बंधारा में परामर्शदाता प्रतापसिंह सिसौदिया, मावि कन्या आश्रम दोंदवाडा में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मनोहर पटेल, परामर्शदाता सी चंद्रात्रे, अधीक्षिका शकुंतला चौहान मौजूद थे।
बैंकिंग प्रक्रिया की दी जानकारी
चाचरिया ञ्च पत्रिका. संकुल केंद्र चाचरिया और कामोद की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मिल बांचे कार्यक्रम हुआ। इस दौरान खेल में शिक्षा और अन्य बहुत से सिखने की प्रक्रिया को शामिल किया गया। भाषा शिक्षण पर कार्य करते हुए शिक्षा की नींव मजबूत कर रही है। इस मौके पर चाचरिया संकुल के 38 प्राथमिक और 11 माध्यमिक शालाओं में ये कार्यक्रम हुआ। मावि में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के कुणाल गर्ग ने बच्चों बैकिंग प्रक्रिया की जानकारियां दी।
विद्यार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया
पलसूद ञ्च पत्रिका. नगर की माध्यमिक, प्रावि कन्या बालक में जनप्रतिनिधि जगदीश जायसवाल, योगेश शर्मा, दिलीप कुशवाह, बाबूलाल सोनी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने ऑनलाइन वालेंटियर में पंजीकृत होकर विद्यालय में प्रेरक उद्बोधन, कहानी, किताबों के माध्यम से पढ़ाया। साथ ही विद्यार्थियों से फीडबैक भी प्राप्त किया गया। इस मौके पर प्राचार्य केएच शेख, आरवी चौधरी, नानूराम पाटीदार, जगदीश पटेल, कुंवरसिंह वास्कले, सुरेशचंद्र राठौड़, राजेश गुप्ता, गौरव सोनी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो