scriptPetrol price : 100 रुपए पहुंचने में डेढ़ कदम दूर है पेट्रोल के दाम | Petrol prices are increasing in Barwani district | Patrika News

Petrol price : 100 रुपए पहुंचने में डेढ़ कदम दूर है पेट्रोल के दाम

locationबड़वानीPublished: Jan 24, 2021 02:16:22 pm

Submitted by:

vishal yadav

कोरोना काल के बाद से लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थां की कीमतें, साधारण पेट्रोल 95.2, तो पावर पेट्रोल 98.67 रुपए पहुंचा

Petrol prices are increasing in Barwani district

Petrol prices are increasing in Barwani district

बड़वानी. शहर में अब पेट्रोल के दाम 100 रुपए पहुंचने से महज डेढ़ कदम दूर बचे है। कोरोना काल के बाद देश-प्रदेश के साथ जिले में भी पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छू रहे है। इसको लेकर अब वाहन वालों के बजट गड़बड़ाने लगे है। वहीं खासकर अधिक मायलेज वाली वाहनों की ओर लोगों का रुझान बढऩे लगी है। वहीं माल ढुलाई, भारवाहकों व ट्रेक्टर-कार में के लिए उपयोग किया जाने वाला डीजल पहली बार जिले में प्रति लीटर 85 रुपए से अधिक कीमत पर बिकने लगा है। पेट्रोल पंप के सूत्रों के अनुसार बड़वानी में शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के भाव सर्वाधिक रहे।
शहर के राजघाट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को पॉवर पेट्रोल प्रति लीटर (98.67 रुपए) का दाम 100 रुपए होने से महज 1.35 पैसे दूर रह गया। वहीं साधारण पेट्रोल भी रिकार्ड 95.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। जबकि डीजल पहली बार 85.18 रुपए प्रति लीटर बिका। बता दें कि जनवरी 2020 से जनवरी 2021 अवधि के दौरान पॉवर पेट्रोल 9.84, साधारण पेट्रोल 9.58 और डीजल 8.37 रुपए महंगा हुआ है। जबकि लॉक डाउन (मार्च-मई) के मुकाबले अब जनवरी 2020 में पॉवर पेट्रोल 9.84 रुपए, साधारण पेट्रोल 15.19 और डीजल के भाव 15.72 रुपए बढ़ी है।
वर्षभर में इतने भाव बढ़े
-पॉवर पेट्रोल : 9.84 रुपए
-सादा पेट्रोल : 9.58 रुपए
-डीजल : 8.37 रुपए
लॉक डाउन से जनवरी 2021 तक बढ़ोतरी
-पॉवर पेट्रोल : 16.83 रुपए
-सादा पेट्रोल : 15.19 रुपए
-डीजल : 15.72 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो