पिकअप वाहन पलटने से नेशनल हाइवे पर बिखर गया टमाटर
नेशनल हाइवे 3 पर ठीकरी थाना क्षेत्र के तहत सोमवार रात करीब 3 बजे टमाटर से भरा पिकअप वाहन का टायर फट गया और वह पलट गया

बड़वानी/खुरूमपुरा. नेशनल हाइवे 3 पर ठीकरी थाना क्षेत्र के तहत सोमवार रात करीब 3 बजे टमाटर से भरा पिकअप वाहन क्रमांक एमची 41 एयू 2151 का टायर फट गया और वह पलट गया। चालक मिथुन शिवजी राठौड़ (22) निवासी पदमावाड़ी जिला नासिक ने बताया कि कुलदाबाद औरंगाबाद से नरसिंहगढ़ जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं मौके पर 100 डायल के आरक्षक भुरेसिंह चौहान व पायलट विजय पंवार भी पहुंच गए थे।
ये भी पढ़े...
सड़क हादसे में दो की मौत एक गंभीर घायल
तलवाड़ाबुजुर्ग गांव में कार चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दंपत्ति सहित बहू घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पति-पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बहू गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार जारी है। घटना सोमवार रात्रि करीब 7.30 बजे की है। जांच अधिकारी ओंकार साल्वे ने बताया कि स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 10 सीए 7488 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार पति दवलसिंह डावर (62), पत्नी कमला बाई डावर (58) निवासी सांगलीखेड़ा शांति नगर तलवाड़ाबुजुर्ग और बहू गीताबाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
अंजड़ पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा घायलों को ग्रामीणों की सहायता से तत्काल 108 से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि बहू गीताबाई का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बहू गीता बाई का गौना करा कर ऊन सेगांवा से अपने घर लौट रहे थे। ये कार बाइक को 30 फीट तक धकेलती ले गई। फिलहाल अंजड़ पुलिस ने वाहन को जब्त कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज