scriptMP की बेरहम पुलिस, पैसे नहीं मिले तो सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमकर की पिटाई | policeman assault sikh man video in mp | Patrika News

MP की बेरहम पुलिस, पैसे नहीं मिले तो सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमकर की पिटाई

locationबड़वानीPublished: Aug 08, 2020 10:52:50 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी एक सिख युवक का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए सड़क पर ले जा रहा है।

MP की बेरहम पुलिस, पैसे नहीं मिले तो सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमकर की पिटाई

MP की बेरहम पुलिस, पैसे नहीं मिले तो सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमकर की पिटाई

भोपाल/बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से पुलिस की बर्बरता की एक तस्‍वीर सामने आयी है। शिवराज सरकार आते ही मध्यप्रदेश में पुलिस की बर्बरता के कई मामले सामने आ चुके हैं। बड़वानी जिले में पुलिसकर्मी ने एक सिख युवक की सरेआम पिटाई कर दी। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में क्या
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी एक सिख युवक का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए सड़क पर ले जा रहा है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
क्या है मामला
दरअसल, घटना गुरुवार की बताई जी रही है। बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के पलसूद थाना क्षेत्र के प्रेम सिंह चाबियां बनाता है। पुरानी पुलिस चौकी के पास उसकी दुकान है। प्रेम सिंह का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी गुरुवार को उसके पास आये, इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी थीं और उससे पैसों की मांग की। पैसे ना होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने पहले उसके साथ बदसुलूकी की। उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई।
दो पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक बड़वानी निमिष अग्रवाल ने गुरूवार को पलसूद में हुये घटनाक्रम में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही नहीं करने पर सहायक उपनिरीक्षक सीताराम भटनागर एवं प्रधान आरक्षक मोहन जमरे को तत्काल निलम्बित कर दिया है। साथ इस घटनाक्रम की जांच अनुविभागीय धिकारी पुलिस राजपुर को सौंपी है।
MP की बेरहम पुलिस, पैसे नहीं मिले तो सिख युवक को बाल पकड़कर घसीटा, जमकर की पिटाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार शाम को थाना पलसूद क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल पर दो सिकलीगर रोके गये थे। इनमें से एक का नाम प्रेमसिंह सिकलीगर पिता मगनसिंह निवासी वार्ड नम्बर 15 पलसूद है। थाना रिकार्ड अनुसार प्रेमसिंह पर सोने-चाँदी के जेवर एवं नगदी चुराने का जबलपुर के थाना पनागर, थाना गोहलपुर एवं थाना ग्वारीघाट में अपराध पंजीबद्ध है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1291680483688865792?ref_src=twsrc%5Etfw
जब उससे वाहन के कागजात मांगे गये तो वह वाद-विवाद करने लगा। इसी दौरान जब पुलिस को उसके द्वारा शराब का सेवन किये जाने की शंका हुई तो उसे मेडिकल हेतु थाना ले जाने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई। किन्तु इस दौरान वाहन चेंकिग कार्यवाही के दौरान हुये वाद-विवाद में पुलिस द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही, प्रथम दृष्टया नहीं पाई जाने पर उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर जांच की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
https://youtu.be/4xQvvYsxMYQ
सियासत भी तेज
इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिख युवक की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश के बड़वानी के पलसूद में प्रेम सिंह ग्रंथी जो की वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको वहां की पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पिटा, उनकी पगड़ी उतार दी, बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की। यह अत्याचार व गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की पवित्र धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले।
https://twitter.com/hashtag/Sikhs?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केन्द्रीय मंत्री ने भी किया ट्वीट
वहीं, केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। हरसिमरत कौर ने कहा- मप्र में प्रेम सिंह और अन्य सिखों पर हमला मानवता के खिलाफ एक आक्रोश है। यह पूरी तरह से निंदनीय और अस्वीकार्य है। पूरी दुनिया में सिख को गहरा धक्का लगा है। मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने से आग्रह करती हूं कि इस क्रूरता के सभी दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1291704176569798656?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज ने दिया जवाब
हरसिमरत कौर के ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बड़वानी में सीताराम भटनागर और मोहन जामरे को सिख बन्धुओं के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो