scriptPower petrol के दाम 90 रुपए के ऊपर, शतक लगाने के करीब बढ़ते दाम | Power petrol price above Rs 90 | Patrika News

Power petrol के दाम 90 रुपए के ऊपर, शतक लगाने के करीब बढ़ते दाम

locationबड़वानीPublished: Jun 21, 2020 10:00:23 am

Submitted by:

vishal yadav

एक जून को साधारण पेट्रोल जितने में बिका था, अब डीजल का भाव हुआ उतना, बीस दिन में पेट्रोल-डीजल के दामों में आठ से 10 रुपए की बढ़ोरी

Power petrol price above Rs 90

Power petrol price above Rs 90

बड़वानी. देशभर में एक जून को अनलॉक-01 की शुरुआत हुई थी। इस दौरान शहर में साधारण पेट्रोल के भाव 78 .8 3 रुपए लीटर थे जो अब डीजल के हो चुके हैं। वहीं पावर पेट्रोल के भाव 90 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में पावर पेट्राल शतक लगाने की करीब तेजी से बढ़ रहा है। इन 20 दिनों में पेट्रोल-डीजल के भावों में एकाएक बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को शहर में डीजल का भाव 78 .8 1 रुपए प्रतिलीटर रहा। बीते इस दिनों में जहां साधारण पेट्रोल छह रुपए तो बीस दिनों में पॉवर पेट्रोल दस रुपए तक महंगा हो गया है।
शहर में छह पेट्रोल पंप है। जानकारी के अनुसार सामान्य रुप से इन पेट्रोल पंप पर 15 से 18 हजार लीटर प्रतिदिन पेट्रोल की खपत होती है। वर्तमान में करीब 14 हजार ल लीटर पेट्रोल की खपत हो रही है। लॉक डाउन में यह खपत में 75 प्रतिशत तक कमी रही। वहीं अनलॉक में अब भी 20 प्रतिशत कमी बनी हुई है। उधर बसों के चक्के थमे होने से डीजल की मांग में सामान्य दिनों के मुकाबले 70 प्रतिशत कमी है। उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भावों में कमी होने के बावजूद, घरेलु बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव बढऩा लोगों के बजट पर भारी बढ़ता दिख रहा है। शहर के राजघाट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को साधारण पेट्रोल 8 7 रुपए 72 पैसे और पॉवर पेट्रोल 90 रुपए 93 पैसे प्रतिलीटर रहा। वहीं डीजल 78 रुपए 8 1 पैसे प्रति लीटर बिका।
ऐसे बढ़ रहे दाम
1 जून
साधारण पेट्रोल : 78 .8 3 रुपए
पॉवर पेट्रोल : 8 1.04 रुपए
10 जून
साधारण पेट्रोल : 8 1.02 रुपए
पॉवर पेट्रोल : 8 4.24 रुपए
20 जून
साधारण पेट्रोल : 8 7.72 रुपए
पॉवर पेट्रोल : 90.93 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो