script

प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो पा रहा है काम

locationबड़वानीPublished: Dec 14, 2019 10:33:33 am

Submitted by:

vishal yadav

मकान बनाने के लिए हितग्राहियों के खातों में नहीं डल रही है किश्त, पोर्टल बंद होने से आ रही समस्याए लोगों के मकानों के काम अधूरा

Prime Minister Housing Scheme

Prime Minister Housing Scheme

बड़वानी. गरीब आवासहीन लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवास योजना के तहत जिले में काम ठप्प सी स्थिति नजर आ रही है। सरकार के लक्ष्य के मुकाबले काफी कम संख्या में आवास बने है। इसका हितग्राहियों को योजना के तहत किश्तों में मिलने वाली राशि है। समय पर किश्त खातों में जमा नहीं होने से आवासों के निर्माण अधूरे पड़े है। जिलेभर में 11 हजार से अधिक लोगों ने आवास के लिए पंजीयन करवाया था। इसके मुकाबले साढ़े नौ हजार लोगों को पहली किश्त मिली। वहीं इसके बाद मिलने वाली किश्तों में राशि डलने की गति काफी धीमी है। जिसके चलते लोगों के निर्माण कार्य रुके पड़े है।
उल्लेखनीय है कि जिलेभर की पंचायतों में सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जिले में कुल 9 हजार 728 आवास का लक्ष्य रखा था। इसमें 11 हजार 841 लोगों ने पंजीयन करवाया। इसमें से वर्ष 2011 के सर्वे के आधार पर 9 हजार 627 लोगों को पहली किश्त डाली जा चुकी है। योजना के तहत कुल चार किश्तों में राशि डालने का प्रावधान है। अब तक सिर्फ 1472 आवास ही पूर्ण हो सके है। योजना के तहत मात्र 236 चौथी किश्त हितग्राहियों के खातें में डली है।
90 दिन की मजदूरी व शौचालय की राशि
इस योजना के तहत हितग्राहियों को कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते है। इसमें प्रथम किश्त के रुप में 25 हजार, द्वितीय व तृतीय किश्त के रुप में 40-40 हजार रुपए तथा अंतिम चतुर्थ किश्त के रुप में 15 हजार रुपए शामिल है। वहीं हितग्राही को 90 दिन की मजूदरी का प्रावधान भी है। इसके साथ ही शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपए अतिरिक्त राशि दी जाती है।
पानसेमल में सर्वाधिक लक्ष्य
योजना के तहत जिले के पानसेमल विकासखंड में सर्वाधिक 3030 और सबसे कम निवाली विकासखंड में 407 आवास का लक्ष्य है। अब तक पानसेमल में लक्ष्य के विरुद्ध 455 और निवाली में मात्र 79 आवास पूर्ण हुए है। यही हाल शेष विकासख्ंाडों में भी बने हुए है।
पोर्टल बढ़ा रहा परेशानी
खातों में राशि नहीं डलने से ग्रामीण हितग्राहियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हितग्राहियों में अधिकांश लोग मजदूर वर्ग से हैं, जो खुद के मकान के काम और रोजगार को लेकर परेशान हो रहे है। उधर अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कारणों से पोर्टल नहीं चलने से राशि डलने में देरी हो रही है।
तो प्रदेश में पांचवें नंबर तक आ सकता हैं जिला
जानकारी के अनुसार पूर्व वित्त वर्ष 2018-2019 में जिले में लक्ष्य के मुकाबले बने आवासों के मामले में बड़वानी जिला प्रदेशभर में छठे स्थान पर रहा था। इस बार भी लक्ष्य पूर्ण करने का समय मार्च 2020 तक है। ऐसे में जल्द हितग्राहियों के खातों में राशि मिलती हैं तो लक्ष्य जल्द पूर्ण होगा और जिला इस बार प्रदेशभर में अंडर फाइव में आ सकता है।

किश्तों की स्थिति
विकासखंड – पहली – द्वितीय – ततृीय – चतुर्थ
बड़वानी – 945 – 675 – 119 – 17
निवाली – 404 – 338 – 79 – 5
पानसेमल – 2993 – 1982 – 859 – 136
पाटी – 1020 – 874 – 443 – 27
राजपुर – 1004 – 665 – 204 – 19
सेंधवा – 2742 – 1507 – 312 – 21
ठीकरी – 519 – 365 – 74 – 11
जिलेभर में – 9627 – 6406 – 2090 – 236

विकासखंड – लक्ष्य – पंजीकृत – पूर्ण
बड़वानी – 948 – 1132 – 97
निवाली – 407 – 513 – 79
पानसेमल – 3030 – 3257 – 455
पाटी – 1032 – 1440 -198
राजपुर – 1013 – 1376 -228
सेंधवा – 2774 – 3446 -332
ठीकरी – 524 – 677 – 83
जिलेभर में – 9728 – 11841 – 1472
पोर्टल एक्टिव नहीं होने से आ रही समस्या
जिले में आवास योजना के काम चल रहे है। पिछले माह 15 नवंबर से पोर्टल एक्टिव नहीं हो पा रहा है। इससे हितग्राहियों के खातों में किश्त मा नहीं हो पा रही है। इसके लिए भोपाल उच्च स्तर पर अवगत कराया है। जल्द किश्तों की राशि हितग्राहियों के खातों में जमा होने लगेगी।
-मनोज सरियाम (जिपं सीईओ बड़वानी)

ट्रेंडिंग वीडियो