कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, मौके पर किया निराकरण
सेमल्दा गांव डेब में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, शिकायत पर तत्काल हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण

बड़वानी. ग्राम सेमल्दा डेब में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में लगे इस शिविर के दौरान सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम की शासकीय भूमि पर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर होटल सहित अन्य गतिविधियां संचालित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को टीम के साथ भेजकर इस होटल को जेसीबी से हटाया गया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा 218 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इन आवेदनों में से सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। वहीं मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में बताया गया कि जैसे-जैसे आवंटन प्राप्त होता जाएगा, वैसे-वैसे इन्हें भी पूर्ण करवाई जाएगी। शिविर के दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, जिपं सीईओ ऋतुराजसिंह, एसडीएम राजपुर अभयसिंह ओहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य राजू मोगरे, स्थानीय जनप्रतिनिधि मनोहर अवास्या, हेमेंद्र मुलेवा सहित सभी विभागों के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद थे। शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिकात्मक रूप से 4 बालिकाओं के पालकों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, किसानों को ऋण पुस्तिका और विवाह प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया। वहीं शिविर के दौरान 15 लोगों के आधार कार्ड की त्रुटियों का निवारण, 30 लोगों को आयुष्मान योजना का कार्ड बनाए गए। साथ ही पांच पात्र लोगों के स्ट्रीट वेंडर के आवेदन भी आनलाइन करवाए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज