scriptPunch and sarpanch were picking pockets in CM shivraj meeting and road show caught 4 accused | सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए | Patrika News

सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए

locationबड़वानीPublished: Jul 26, 2023 06:42:08 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि, उन्होंने चल समारोह के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा और रोड शो में लोगों की जेब काटी हैं।

4 theft cought in barwani
सीएम की सभा में जेबें काट रहे थे पंच और सरपंच, ऐसे पकड़ाए

मध्य प्रदेश के बड़वानी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कारर्वाई करते हुए पुलिस ने कुक्षी के हॉट बाजार से चार जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से जेब काटने वाले ब्लेड, कटर के साथ साथ एक लाख 17 हजार रुपए कैश मिला है, साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि, पकड़े गए चारों आरोपियों में एक सरपंच और पंच भी शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.