मंडी में सौंफ की आवक हुई कम, भाव में आया उछाल
मौसम की मार का असर, कम हुई सौंफ की आवक, 150 बोरी सौंफ मंडी में आई, भाव में रही तेजी

बड़वानी. शहर की कृषि उपज मंडी में रविवार को सौंफ की आवक कम पहुंची। जिसके कारण भाव में तेजी रही। मौसम की मार के कारण इस बार सौंफ की आवक कम ही देखने को मिल रही है। जबकि पिछले वर्ष फरवरी माह में सौंफ की आवक में तेजी देखने को मिली थी। मंडी अधिकारियों के अनुसार इस रविवार को करीब 140 से 150 बोरी सौंफ की आवक हुई है। वहीं मोटी सौंफ का भाव 80 से 100 रुपए किलो तो बारिक सौंफ का भाव 150 से 190 रुपए प्रति किलो रहा। शहर की कृषि उपज मंडी में खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर के किसान आते हैं।
इंदौर के तीन और बड़वानी के 8 व्यापारी पहुंचे
दिसंबर और जनवरी में मौसम में बदलवार का असर सौंफ की आवक पर भी देखने को मिला। जहां फरवरी माह में सौंफ की आवक में बढ़ोतरी होती थी। वहीं इस बार फरवरी माह में सौंफ की आवक घट गई। वहीं कृषि उपज मंडी में सौंफ खरीदने के लिए बड़वानी सहित इंदौर के व्यापारी आते हैं। इस रविवार इंदौर के तीन और बड़वानी के 8 व्यापारी सौंफ खरीदने मंडी पहुंचे।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज