scriptमंडी में सौंफ की आवक हुई कम, भाव में आया उछाल | Reduced inflow of fennel in the market | Patrika News

मंडी में सौंफ की आवक हुई कम, भाव में आया उछाल

locationबड़वानीPublished: Feb 08, 2021 12:49:46 pm

Submitted by:

vishal yadav

मौसम की मार का असर, कम हुई सौंफ की आवक, 150 बोरी सौंफ मंडी में आई, भाव में रही तेजी

 Reduced inflow of fennel in the market

Reduced inflow of fennel in the market

बड़वानी. शहर की कृषि उपज मंडी में रविवार को सौंफ की आवक कम पहुंची। जिसके कारण भाव में तेजी रही। मौसम की मार के कारण इस बार सौंफ की आवक कम ही देखने को मिल रही है। जबकि पिछले वर्ष फरवरी माह में सौंफ की आवक में तेजी देखने को मिली थी। मंडी अधिकारियों के अनुसार इस रविवार को करीब 140 से 150 बोरी सौंफ की आवक हुई है। वहीं मोटी सौंफ का भाव 80 से 100 रुपए किलो तो बारिक सौंफ का भाव 150 से 190 रुपए प्रति किलो रहा। शहर की कृषि उपज मंडी में खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर के किसान आते हैं।
इंदौर के तीन और बड़वानी के 8 व्यापारी पहुंचे
दिसंबर और जनवरी में मौसम में बदलवार का असर सौंफ की आवक पर भी देखने को मिला। जहां फरवरी माह में सौंफ की आवक में बढ़ोतरी होती थी। वहीं इस बार फरवरी माह में सौंफ की आवक घट गई। वहीं कृषि उपज मंडी में सौंफ खरीदने के लिए बड़वानी सहित इंदौर के व्यापारी आते हैं। इस रविवार इंदौर के तीन और बड़वानी के 8 व्यापारी सौंफ खरीदने मंडी पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो