न बिजली न स्कूल फिर भी सबसे बड़े अफसर बन गए छोटे से गांव के संचित
बड़वानीPublished: May 24, 2023 11:20:56 am
दवाना गांव के श्री गौड़ सेहरा ब्राह्मण समाज के युवा को यूपीएससी में 92वीं रैंक, आइआइटियन संचित दूसरे प्रयास में बने आइएएस


यूपीएससी में 92वीं रैंक
बड़वानी. यूपीएससी के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस सिविल सेवा परीक्षा में एमपी के बड़वानी जिले के छोटे से गांव दवाना के संचित शर्मा भी चुने गए हैं। दवाना ऐसा गांव है जहां कई घंटों तक बिजली नहीं रहती है, यहां कोई अच्छा स्कूल भी नहीं है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों से निकलकर संचित शर्मा देश के सबसे बड़े अफसर यानि आइएएस बनने की राह पर हैं। संचित ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते ये सफलता प्राप्त की है।