scriptSendhwa Shobharam got all India first rank in net | नेट में देशभर में अव्वल रहे शोभाराम, मातापिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, किताबें खरीदने दोस्तों ने दिए पैसे | Patrika News

नेट में देशभर में अव्वल रहे शोभाराम, मातापिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, किताबें खरीदने दोस्तों ने दिए पैसे

locationबड़वानीPublished: Nov 09, 2022 01:39:18 pm

Submitted by:

deepak deewan

सेंधवा के होनहार दिव्यांग विद्यार्थी ने रचा इतिहास, कभी नहीं लिया कोचिंग का सहारा, 10 साल कड़ी मेहनत के बाद दिव्यांग शोभाराम को नेट परीक्षा के दिव्यांग कोटे में मिली ऑल इंडिया में प्रथम रैंक

shobharam.png

सेंधवा. नगर के एक होनहार दिव्यांग विद्यार्थी ने नेट परीक्षा में इतिहास रचते हुए सेंधवा शहर के साथ बड़वानी जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। शहर के शोभाराम रावत ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में दिव्यांग कोटे में ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की है। 10 साल के लगातार संघर्ष के बाद सफलता मिलने की उनकी कहानी सभी आदिवासी व दिव्यांग विद्यार्थियों के अलावा अन्य लोगों के लिए भी मिसाल बन गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.