scriptदुर्लभ संयोग : सोमवार से शुरू होकर सोमवार को पूरा होगा श्रावण | Shravan will start on Monday and complete on Monday | Patrika News

दुर्लभ संयोग : सोमवार से शुरू होकर सोमवार को पूरा होगा श्रावण

locationबड़वानीPublished: Jul 03, 2020 08:56:39 am

Submitted by:

vishal yadav

मंदिरों में तैयारियां हुई तेज, रंगाई-पुताई व सफाई के साथ हो रही विद्युत सज्जा, मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए रहेगी सोशल डिस्टेंस अनुसार व्यवस्था

Shravan will start on Monday and complete on Monday

Shravan will start on Monday and complete on Monday

बड़वानी. इस बार श्रावण मास दुर्लभ संयोग लेकर आने वाला है। सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही सावण मास का समापन होगा। शिव ाक्ति के इस माह को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुुरु हो गई है। साफ-सफाई, रंग-रोगन कर विद्युत सज्जा होने लगी है। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस अनुसार इस बार मंदिरों में पूजन-दर्शन आदि धार्मिक अनुष्ठानों की व्यवस्थाओं बदलाव देखने को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। गुरुवंदन के बाद 6 जुलाई से भगवान शिव की आराधना का पर्व श्रावण की शुरुआत होगी। इस बार इस माह में 5 सोमवार आएंगे। पहला पहले दिन और अंतिम दिन भी सोमवार ही रहेगा। इस दुर्लभ संयोग को लेकर धार्मिक विद्वान शुभ संकेत बता रहे है। वहीं भक्तों में आराधना को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में भगवान श्रीरामकुल्लेश्वर, सिद्धेश्वर महादेव, मोजेश्वर महादेव, सिद्धनाथ महादेव आदि प्रमुख मंदिर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो