script

पालकी में सवार होकर निकले बाबा सांई, गुंजे श्रीसांई के जयकारे

locationबड़वानीPublished: Apr 13, 2019 11:09:00 am

निकली सांई पालकी यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत, कलाकारों ने मन मोहा, दी भजनों और नृत्य की प्रस्तुति

Shri Sai Shaneshwar Temple Commity

Shri Sai Shaneshwar Temple Commity

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. श्री सांई शनैश्वर मंदिर समिति द्वारा शुक्रवार शाम शहर के गायत्री मंदिर से श्रीसांई पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में भक्त बाबा सांई को पालकी में सवार होकर निकले तो श्रीसांई के जयकारों पर शहर गूंज उठा। पालकी यात्रा डीजे व ढोल ताशों के साथ रानीपुरा, जैन मंदिर चौराहा, झंडा चौक, एमजी रोड, मोटी माता चौक, कारंजा से होते हुए अंजड़ नाका स्थित श्री सांई मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा में वृंद्धावन का प्रसिद्ध रास नृत्य, प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य की संस्कृति दिखाई दी। साथ ही निमाड़ी ढोल सहित भावेश डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इस बार भगवान श्रीराम व बाबा सांई की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में चलित भजन संध्या आकेस्ट्रा पर प्रसिद्ध गायक अमर पंजाबी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान श्रद्धालु जमकर थिरक रहे थे। शोभायात्रा के आगे दो अश्वों पर युवतियां पताकाएं लेकर शामिल हुई।यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पालकी यात्रा में चल रहे भक्तों के लिए पानी और शीतलपेय पदार्थो की व्यवस्था की।

ट्रेंडिंग वीडियो