scriptयोजना से हुए बाहर तो बिजली बिल पहुंचा हजारों में | Simple Electricity Bill Scheme, Indira Home Jyoti Yojana | Patrika News

योजना से हुए बाहर तो बिजली बिल पहुंचा हजारों में

locationबड़वानीPublished: Jul 09, 2019 11:06:21 am

संबल योजना का लाभ ले रहे सैकड़ों उपभोक्तताओं को मिले बढ़े हुए बिल, बिल कम कराने के लिए विविकं में लगी उपभोक्ताओं की लंबी कतार, जून में सरकार ने दी थी 49.42 लाख की सब्सिडी, इस माह हुई 18.72 लाख

Simple Electricity Bill Scheme, Indira Home Jyoti Yojana

Simple Electricity Bill Scheme, Indira Home Jyoti Yojana

बड़वानी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की सरल बिजली बिल योजना का नाम इंदिरा गृह ज्योति योजना करते हुए इसमें भारी फेरबदल कर नियमों को भी बदला था। जिसके बाद इस माह जारी हुए बिजली बिलों में भारी अंतर देखने को मिला। योजना में शामिल हितग्राहियों जिनके बिल अब तक 200 रुपए प्रतिमाह आ रहे थे। जो इस माह हजारों रुपए में पहुंच गए है। बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर इंदिरा गृह ज्योति योजना के हितग्राहियों में आक्रोश बना हुआ है। बिल जारी होने के बाद विविकं के कार्यालय में लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने उनके साथ धोखा किया है।
शहर में इंदिरा गृह ज्योति योजना (सरल बिजली बिल) के करीब 4436 उपभोक्ता है। जिसमें से पिछले माह जून में 4417 उपभोक्ताओं के 57.69 लाख रुपए के बिजली बिल कंपनी ने जारी किए थे। इसमें से सरकार ने सब्सिडी के रूप में 49.42 लाख रुपए दिए थे। जबकि उपभोक्ताओं के हिस्से में 8.27 लाख रुपए भरने के लिए आए थे। अधिकतर उपभोक्ताओं के बिजली बिल 150 से लेकर 200 रुपए तक थे। इस बार योजना में शामिल 4436 उपभोक्ताओं को कंपनी ने 71.99 लाख रुपए के बिल जारी किए है। जिसमें सरकार द्वारा 18.78 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। सब्सिडी के बाद बचे 53.27 लाख रुपए के बिल उपभोक्ताओं को अपने बिल के हिसाब से भरना होंगे। पहले जिनके बिल 200 रुपए तक आ रहे थे, वो बिल इस बार 1500 से लेकर 20 हजार रुपए तक पहुंच गए।
हितग्राहियों को सिर्फ 491 रुपए की मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार ने योजना में फेरबदल कर इस बार सिर्फ हितग्राहियों को 491 रुपए की सब्सिडी दी है। योजना में आने वाले हितग्राही जिनकी बिजली खपत 100 यूनिट तक की है, उन्हे 100 रुपए बिजली बिल भरना होगा। जिसकी खपत इससे ज्यादा है, उन्हें 100 यूनिट से अधिक जितनी भी बिजली उपयोग की है, उतनी यूनिट का बिजली बिल वर्तमान टैरिफ के अनुसार ही देना है। यदि कोई व्यक्ति 200 यूनिट बिजली उपयोग करता है तो उसे पहले 100 यूनिट के लिए 491 की सब्सिडी देकर बाकी की 100 यूनिट का बिल 6 रुपए प्रति यूनिट से दिया जाएगा।
दो कमरे का मकान, बिल 21 हजार रुपए
विविकं पहुंचे काछी मोहल्ला निवासी सावन तिवारी ने बताया कि पिछले माह उनका बिजली बिल 194 रुपए आया था। इस बार उनका बिजली बिल 21354 रुपए आया है। उनका दो कमरे का मकान है, उसके बाद भी इतनी खपत दिखाई गई है, कि बिल भरना ही मुश्किल हो जाएगा। विविकं के एई पीसी पटेल ने बताया कि उपभोक्ता की जून माह में बिजली खपत 1470 यूनिट थी। सरकार द्वारा उसकी ओर से 12327 रुपए की सब्सिडी दी गई थी। इस बार उपभोक्ता की खपत 2466 यूनिट रही, जिसके कारण उसे 21 हजार का बिल दिया गया है। इसी प्रकार महालक्ष्मी मार्ग निवासी राहुल शिवकुमार का बिल भी पिछले माह 240 यूनिट का 184 रुपए आया था। इस बार उपभोक्ता की बिजली खपत 266 यूनिट होने से उसका बिल 1584 रुपए आया।
ये है वर्तमान बिजली बिल का टैरिफ
0-50 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट
51-100 यूनिट तक 4.70 रुपए प्रति यूनिट
101-300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट
301 से अधिक यूनिट तक 6.30 रुपए यूनिट
योजना अनुसार बिल जनरेट हुए
100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर 100 रुपए का ही बिल दिया गया है। इससे अधिक बिजली जलाने पर सरकार की ओर से 491 रुपए की सब्सिडी काट कर बिल दिए गए है। योजना के अनुसार ही बिल जनरेट हुए है। अधिक बिल आने की शिकायतें लगातार आ रही है। उपभोक्ताओं के मीटर टेस्टिंग, बिजली का लोड आदि चेक कराया जा रहा है। नियमानुसार जितनी बिजली उपयोग की है, उतना बिल भरना ही होगा।
पीसी पटेल, एई शहर संभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो