बड़वानी

पुलिस को चकमा देने मवेशियों से भरे ट्रक को तिरपाल ढांककर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने पकड़ा

चालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

बड़वानीJul 17, 2021 / 11:41 pm

Amit Onker

bijasan police

बिजासनघाट (बड़वानी). नेशनल हाइवे पर फिर से गोवंश की तस्करी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर बिजासन चौकी पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा। इस दौरान चालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में कुल 52 गोवंश थे। इसमें तीन मृत निकले। गोवंश को छुड़वाकर बडग़ांव गोशाला में रखवाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

बिजासन चौकी प्रभारी एएसआइ संजय शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 1112 में गोवंश भरे हंै, जो चौकी की ओर आ रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए नंबर के ट्रक को रोका तो चालक और परिचालक भागने लगेे, जिन्हें पकड़कर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के ऊपर तिरपाल के अंदर लकड़ी की फ्रेम के ऊपर गद्दे रखे ट्रक के अंदर बनी खिड़की में से देखा तो डबल पार्टीशन कर ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक मवेशी भरे थे। 52 गोवंश में से तीन मृत मिले, जिन्हें वध के लिए धार जिले के कानोन से भरकर महाराष्ट्र सावदा ले जाया जा रहा थ। चालक नबिनूर पिता मुस्ताक (43), शेखू पिता मोहम्मद (25), फरियाद पिता फारुख (32) तीनों निवासी मुल्तानपूरा मंदसौर, बाबूसिंह पिता शंबूसिंह (28) निवासी पिपलियामंडी मंदसौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही ट्रक मालिक की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी संजय शर्मा, आरक्षक रेवाराम अछाले, बॉबी ठाकुर, गगन शिवहरे, गौरीशंकर का विशेष सहयोग रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.