script

बेच रहे थे मिलावटी पेट्रोल और डीजल, अफसरों की टीम ने दी दबिश, केस दर्ज

locationबड़वानीPublished: Feb 25, 2021 12:30:31 am

Submitted by:

Amit Onker

एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम के साथ दी दबिश। नागलवाड़ी थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर

food department

food department

राजपुर/ओझर. जिले में चल रहे सुशासन अभियान के तहत राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान के निर्देशन में खाद्य विभाग ने एबी रोड सालीकला के मेसर्स एमपी यूल पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित एवं मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बनाने और वाहनों को बॉयोडीजल के रूप में बेचने वाले नासीर एहमद चौधरी के विरुद्ध नागलवाड़ी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।
जिला खाद्य अधिकारी एनसी पैदाम ने बताया कि एसडीएम द्वारा गठित राजस्व एवं खाद्य विभाग के पदाधिकारियों ने मेसर्स एमपी यूल एबी रोड सालीकला पर संयुक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर गैरवैधानिक तरीके से लाभ अर्जित करने के लिए मिलावटी 15 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ एवं 66 ड्रम, 20 हजार लीटर का 1 टैंक सहित अन्य सामग्री जब्त की है। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य करीब 8 लाख 6 हजार रुपए से अधिक आंका गया है। इस कार्रवाई के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजपुर लविना सोलंकी ने नागलवाड़ी थाने में संबंधित आरोपी नासीर एहमद चौधरी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो