Sports activities started : रणजीत क्लब बड़वानी में शुरू हुई खेल गतिविधियां
लीज डीड के उल्लंघन के बाद जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए गए रणजीत क्लब में पुन: खेल गतिविधियां शुरू हुई

बड़वानी. लीज डीड के उल्लंघन के बाद जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए गए रणजीत क्लब में पुन: खेल गतिविधियां रविवार से शुरू हुई। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं विशेष न्यायाधीश दिनेशचंद्र थपलियाल ने रविवार सुबह क्लब पहुंचकर जहां खेल गतिविधियां शुरू की। वहीं खिलाडिय़ों, अधिकारियों के साथ स्वयं भी इन खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। एक्सरसाइज उपकरणों पर एक्सरसाइज की।
रविवार को कलेक्टर एवं विशेष न्यायधीश ने पहले चरण में रणजीत क्लब में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस एवं ओपन जिम सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाडिय़ों एवं साथी अधिकारियों के साथ जहां लॉन टेनिस, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल कर लुफ्त उठाया, वहीं कसरत उपकरणों पर भी कसरत कर पसीना बहाया। इस दौरान क्लब संचालन समिति की नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम घनश्याम धनगर, नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री करण सिंह चौहान सहित बड़ी सं या में अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।
1100 रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क
अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक रूप से 21 जिला अधिकारियों ने 11-11 सौ रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क भरकर सदस्यता ग्रहण की है। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान अन्य अधिकारी भी इस क्लब की वार्षिक सदस्यता शुल्क भरकर मेंबरशिप ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी युवा, खिलाड़ी, नागरिक, वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कराकर मेंबरशिप प्राप्त कर सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Barwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज