scriptSwami Ramshankar Digital Baba doing Narmada Parikrama | सेल्फी स्टिक और कॉलर माइक लेकर नर्मदा परिक्रमा कर रहे स्वामी रामशंकर | Patrika News

सेल्फी स्टिक और कॉलर माइक लेकर नर्मदा परिक्रमा कर रहे स्वामी रामशंकर

locationबड़वानीPublished: Nov 13, 2022 01:24:31 pm

Submitted by:

deepak deewan

डिजिटल बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं स्वामी रामशंकर, जनता की समस्याएं हल करने का भी करते हैं प्रयास

digital_baba_swami_ramshankar.png
स्वामी रामशंकर

अंजड़. देशभर से साधु-संत नर्मदा परिक्रमा के लिए मध्यप्रदेश आ रहे है। इनके बीच स्वामी रामशंकर भी इन दिनों नर्मदा परिक्रमा पर निकले है। वे डिजिटल बाबा के नाम से प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं. डिजिटल बाबा नर्मदा परिक्रमा करते हुए लगातार नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों सहित लगे हुए गांवों में भी पहुंच रहे हैं और यहां की समस्याएं जानने तथा उन्हें हल करने की बात भी कहते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.