scriptपूरा मुस्लिम समुदाय जुम्मे की नमाज के बाद हुआ एकत्रित | The entire Muslim community gathered after Zuma prayers | Patrika News

पूरा मुस्लिम समुदाय जुम्मे की नमाज के बाद हुआ एकत्रित

locationबड़वानीPublished: Feb 23, 2019 10:56:16 am

युवा औरब बुजुर्गों ने एक सुर में लगाए देश भक्ति के नारे, रैली निकाल कर तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील

The entire Muslim community gathered after Zuma prayers

The entire Muslim community gathered after Zuma prayers

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
अंजड़. मुस्लिम समुदाय की ओर से शुक्रवार जुम्मे की नमाज अदा कर एक रैली का आयोजन किया। इस दौरान अंजड के पूरा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तहसीलदार कार्यालय में एक ज्ञापन सभी मुस्लिम समाज के सदरों ने सौंपा।
सदर अफजल मंसूरी और हाजी ईनायतुल्ला तिगाले ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मुस्लिम समुदाय कड़े शब्दों में निंदा करता है। सभी शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगते है। साथ ही शहीद के परिवारों को दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति के लिए भी दुआ मांगते है। सभी दोनों समुदाय के लोगों से भी अपील करते है कि इस माहौल में आपसी भाईचारा को मजबूत बना कर रखें। साथ ही सरकार से मांग करते है कि हमले करने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अस्पताल चौक की मरकस मस्जिद से एक रैली निकाली गई। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंची। जहां समाज के युवाओं ने पाकिस्तान के पुतले को जलाया। बाद में सभी ने मिलकर भारतीय सेना के जवानों के उपर हुए हमले को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार सविता चौहान को सौंपा। इस मौके पर कदील मस्जिद के सदर तस्लीम पठान, मदीना मस्जिद के हाजी ईनायतुल्ला तिगाले, मंसूरी जमात, जैनब मस्जिद के सदर हाजी सत्तार लोहार, बोहरा मस्जिद के सदर जोयेब आसीफ सहित अमजद मंसूरी, जाहिद मंसूरी, नईम मसूरी, शकील पाटनी, सैफू ताशेवाला, जाकिर तंबाकु, शकील तंवर, मोंटी मंसूरी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो