बड़वानी

complaint – हितग्राहीमूलक योजनाओं में गड़बड़ी से ग्रामीण नाराज

गांव के लोगों ने की 4 वर्षों में एक करोड़ के निर्माण कार्य की शिकायत की , कार्रवाई नहीं करने का आरोप

बड़वानीOct 25, 2020 / 05:44 pm

tarunendra chauhan

Villagers angry from incomplete construction

बड़वानी. विकासखंड के पिसनावल गांव में हितग्राहीमूलक योजनाओं सहित निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने विकासखंड से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक कई शिकायतें की, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेंधवा विकासखंड की महत्वपूर्ण पंचायत पिसनवाल के सैकड़ों ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से वंचित हो रहे है। सड़क सहित आंगनवाड़ी भवन अधूरा है। पिछले कई वर्षों से गांव के लोग विकास कार्यों का इंतजार कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पंचायत वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक कई शासकीय योजनाओं की शिकायत की गई। इसमें राज्य वित्त आयोग, निर्मल भारत स्वच्छ भारत अभियान, शाला शौचालय, महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एवं विकास योजना, 14वां वित्त आयोग, महिला एवं बाल विकास आंगनवाड़ी भवन निर्माण आदि शामिल है। ग्रामीण विजय जाधव, महेश, रघु, अतुल, कमल, मंसाराम, सुकलाल, पूनम, जतन, अजय यादव, राकेश वास्कले, प्रेमलाल वास्कले आदि ने बताया कि हमारे द्वारा एसडीएम कार्यालय सहित कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सहित सामान्य दिनों में कई बार ग्राम पंचायत के गड़बड़ी को लेकर शिकायतें की गई है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। वर्ष 2017 से वर्तमान तक ग्राम पंचायत में करीब 1 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य होना बताया जा रहे है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है।

आर्थिक गणित जमा रहे प्रभावशील और दलाल लोग
ग्रामीणों ने बताया कि सीसी सड़क, व्यक्तिगत शौचालय, आंगनवाड़ी भवन निर्माण सहित शाला शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत हमारे द्वारा की गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कई प्रभावशील और दलाल लोग पंचायत में सक्रिय है, जो सड़क निर्माण की आड़ में अपना आर्थिक गणित जमा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कई सड़कें ऐसी है, जो सिर्फ कागजों पर बन गई है। पंचायत में सड़क आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं के नहीं होने से हजारों ग्रामीण परेशान हो रहे है। वहीं जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार कर्मचारी जनपद पंचायत के अधिकारियों से सांठगांठ करके भ्रष्टाचार में लिप्त है। निर्मल भारत अभियान सहित शौचालय निर्माण में भी गंभीर अनियमितताएं बरती गई है।

ग्राम पंचायत पिसनावाल के मामले में एक एई और दो उपयंत्रियों का दल गठित कर जांच शुरू की थी, लेकिन ग्रामीणों में विवाद के चलते टीम काम नहीं कर पाई। एक बार फिर जांच दल भेजेंगे।
-कैलाश चौहान, अधिकारी जनपद पंचायत सेंधवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.