सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती, मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। आज भी कई लोग इन चौपट सरकारी व्यवस्थाओं का ऐसा दर्द झेलते हैं कि उनकी जान पर बन आती है...
Love Jihad : लव जिहाद की खबर लगते ही हिंदू संगठन के लोग निकाह में पहुंचे और युवक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर भी जमकर हंगामा, एसपी की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें संयम से काम लें।
बीपीएल कार्ड धारियों के घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, इस सर्वे में जो पात्र नजर आएगा उसे आगे भी राशन मिलता रहेगा, लेकिन जो अपात्र होगा, उसका नाम बीपीएल सूची में से काट दिया जाएगा।
मौसम के प्रभाव से लोग बीमार हो रहे हैं, इस मौसम में आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिससे आप भी बीमार भी नहीं होंगे और स्वस्थ भी रहेंगे।
जिन लोगों का बिजली, पानी का बिल काफी समय से बकाया है, प्रापर्टी टैक्स भी लंबे समय से नहीं भरा है, उस पर जुर्माना भी बहुत अधिक लग चुका है, उन्हें बकाया बिल जमा करने में बहुत पैसा देना पड़ रहा है, ऐसे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में 9 सिंतबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
नर्मदा नदी में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है, हालात यह है कि नर्मदा का पानी खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर बह रहा है, ऐसे में करीब 65 से अधिक गांव डूबने की कगार पर खड़े हैं। लगातार बढ़ते पानी के कारण निचली बस्तियों और कई गांवों के लोग भी दहशत में दिन गुजार रहे हैं।