scriptसाइकिल पाने के लिए 1 से 100 तक बालिकाओं की लग गई कतार | 1 to 100 girls queue to get bicycle | Patrika News

साइकिल पाने के लिए 1 से 100 तक बालिकाओं की लग गई कतार

locationबस्सीPublished: Nov 17, 2019 03:24:59 pm

-देवन के सरकारी स्कूल में ९वीं कक्षा में 100 बालिकाओं का नामांकन – साइकिल पाकर खिले चेहरे

साइकिल पाने के लिए 1 से 100 तक बालिकाओं की लग गई कतार

साइकिल पाने के लिए 1 से 100 तक बालिकाओं की लग गई कतार

शाहपुरा।
शाहपुरा कस्बे के पास ग्राम देवन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ९ में १०० बालिकाओं को नामांकन है। जब सरकार की योजना के तहत शनिवार को बालिकाओं को साइकिल बांटनी शुरू की तो १ से १०० तक बालिकाओं की कतार लग गई। बालिकाओं का नामांकन देखकर समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीडी गुर्जर खुशी जाहिर की। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ विराटनगर राम सिंह मीणा व पूर्व सरपंच रामचंद्र देवंदा थे। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भागीरथ गुर्जर ने की। कार्यक्रम में कक्षा 9 की 100 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जो आसपास की पंचायत समितियों में सर्वाधिक संख्या है। मुख्य अतिथि गुर्जर ने कहा कि इस विद्यालय से मेरा पहले से ही काफी अच्छा लगाव रहा है। यहां के संस्थाप्रधान व विद्यालय टीम ने अच्छी मेहनत करके मुकाम हासिल किया है, इसलिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने प्रधानाचार्य की मांग पर बायोलॉजी विषय खुलवाने का आश्वासन दिया। सीबीईओ विराटनगर राम सिंह मीणा ने कहा कि इस विद्यालय की छात्र संख्या और रिजल्ट हम सब के लिए अनुकरणीय है। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गुर्जर ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संयुक्त निदेशक से विद्यालय में बायोलॉजी एवं कृषि विज्ञान विषय खुलवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर व्याख्याता मदन मीणा , बच्छराज लोमोड़, जितेंद्र सिंह शेखावत उपसरपंच, जगदीश देवंदा, धूनी लाल ज्योतिषी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन कैलाश यादव एवं राजकुमार शर्मा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो