scriptइस साल इन दो नर्सरियों में तैयार होंगे 2 लाख पौधे | 2 lakh saplings will be ready in these two nurseries this year | Patrika News

इस साल इन दो नर्सरियों में तैयार होंगे 2 लाख पौधे

locationबस्सीPublished: Jul 09, 2020 09:06:01 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

वन विभाग क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अलग-अलग प्रकार के 1 लाख पौधे रोपेंगा

इस साल इन दो नर्सरियों में तैयार होंगे 2 लाख पौधे

इस साल इन दो नर्सरियों में तैयार होंगे 2 लाख पौधे

आमेर। इस साल क्षेत्र की दो नर्सरियों में विभिन्न प्रकार के दो लाख छाया और फलदार पौधे तैयार किए जाने हैं, इनमें से एक लाख पौधे वन विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाअन्तर्गत रोपण किया जाएगा।
आमेर उपखण्ड क्षेत्र में इस बार वन विभाग 1 लाख से अधिक पौधे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। आमेर और अचरोल क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय द्वारा 2 लाख पौधे तैयार कि गए है। जिनमें करीब 95 हज़ार पौधे वितरण के लिए तैयार किए गए है।
कहां कितने पौधे तैयार
आमेर क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीरसिंह मीणा ने बताया कि आमेर के अधीन आने वाली नर्सरी राजवास में 20 हज़ार, जलाई में 20 हज़ार तथा मूंगाणा में 25 हज़ार विभिन्न किस्मों के पौधे वितरण के लिए तैयार किए गए है। वही आमेर के अधीन आने वाले कूकस में आरडीएफ योजना में 25 हज़ार तथा एएनआर योजना में 10 हज़ार, खोरबीसल में 10 हज़ार, जयरामपुरा में 6 हज़ार तथा आमेर नाके में 4 हज़ार पौधे विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। इसी प्रकार अचरोल रेंजर के अनुसार अचरोल नर्सरी में वितरण के लिए 30 हज़ार तथा विभाग द्वारा लगाए जाने के लिए 50 हज़ार पौधों सहित कुल 80 हज़ार छायादार, फलदार तथा फुलवारी के पौधे तैयार किए गए है।
अचरोल रेंज कार्यालय
वितरण के लिए 30000 विभाग द्वारा लगाए जाने के लिए 50000 कुल 80 हज़ार
आमेर रेंज कार्यालय
वितरण के लिए 65000 विभाग द्वारा लगाए जाने के लिए 55000
कुल 1 लाख 20 हज़ार

इनका कहना है
जल्दी ही वन महोत्सव के जरिए लोगों को पौधारोपण को लेकर जागरूक करेंगे। बारिश बढऩे के साथ ही वितरण भी बढ़ेगा। पौधा लेने वाले व्यक्तियों को पौधे लगाने की तकनीक तथा पौधारोपण का महत्व बताया जा रहा है।
मुकेश शर्मा, रेंजर अचरोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो