script

बगरू पालिका में 21265 मतदाता करेंगे मतदान

locationबस्सीPublished: Dec 08, 2020 11:47:15 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

बगरू में 10 बूथ नए बनाए, 35 मतदान केन्द्रों पर सात अतिसवेंदनशील/सवेंदनशील मतदान केन्द्र है

बगरू पालिका में 21265 मतदाता करेंगे मतदान

बगरू पालिका में 21265 मतदाता करेंगे मतदान

बगरू। बगरू नगर पालिका में इस बार 35 वार्डों में 35 पार्षद चुनने के लिए कुल 21265 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाता 11070तथा महिला मतदातदा 10195 है। 35 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
जिसके लिए 35 मतदान केन्द्रों पर सात अतिसवेंदनशील/सवेंदनशील मतदान केन्द्र है। इस बार 10 नए बूथ भी बनाए गए है। रिर्टनिंग अधिकारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि 35 वार्डो के लिए 35 बूथ बनाए गए है।
यहां पर करेंगे मतदाता अपने मत का प्रयोग
वार्ड 1 में मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैरिया का बास में, वार्ड 2 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज का नोहरा अठमोरिया, वार्ड 3 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया बास, वार्ड 4 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहन सेठ की धर्मशाला मागयांवाली कोठी बगरू, वार्ड 5 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू, वार्ड 6 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज का नोहरा अठमोरिया बगरू, वार्ड 7 से लेकर वार्ड 10 तक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू, वार्ड 11 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहन सेठ की धर्मशाला मागयांवाली कोठी, वार्ड 12 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुद्वीवालों की ढ़़ाणी बगरू, वार्ड 13 से लेकर वार्ड 16 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू, वार्ड 17 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान बगरू, वार्ड 18 में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय दशहरा मैदान बगरू, वार्ड 19में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहेगा।
20 से 35 वार्ड तक की व्यवस्था
वार्ड 20 में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय दशहरा मैदान बगरू, वार्ड 21 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 22 व 23 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, वार्ड 24 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुद्वीवालों की ढ़ाणी बगरू, वार्ड 25 में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बगरू, वार्ड 26 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 27 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैगर बस्ती बगरू, वार्ड 28 लेकर वार्ड 30 तक में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, वार्ड 31 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, वार्ड 32 से लेकर वार्ड 34 तक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ी का खेड़़ा बगरू तथा वार्ड 35 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैरिया का बास में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड 12 में सबसे अधिक 1039 मतदाता है तो वार्ड 14 में सबसे कम 265 मतदाता ही है।

ट्रेंडिंग वीडियो