script

नगरपालिका चुनाव में 21265 मतदाता करेंगे मताधिकार

locationबस्सीPublished: Nov 25, 2020 11:03:02 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, दोनों प्रमुख राजनैतिक दल भी काफी सक्रिय हो गए

नगरपालिका चुनाव में 21265 मतदाता करेंगे मताधिकार

नगरपालिका चुनाव में 21265 मतदाता करेंगे मताधिकार

बगरू। शहर की सरकार चुनने के लिए आगामी 11 दिसंबर को बगरू नगरपालिका के 35 वार्डो में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वही दोनों प्रमुख राजनैतिक दल भी काफी सक्रिय हो गए है।
पालिका सभागार में सोमवार से शुरू हुए नामांकन के दौर के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। किए गए परिसीमन के बाद इस बार 10 वार्ड बढ़े है, अब कुल 35 वार्ड हो गए है। इस बार 35 वार्डो में 35 पार्षद चुनने के लिए कुल 21265 मतादाता अपने मत का प्रयोग कर सकेगें। जिसमें पुरूष मतदाता 11070 तथा महिला मतदातदा 10195 है। 35 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
यह है वार्डों की स्थिति
रिर्टनिंग अधिकारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि 35 वार्डो के लिए 35 बूथ बनाए गए है, जिनमें वार्ड एक में मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैरिया का बास में, वार्ड दो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज का नोहरा अठमोरिया, वार्ड तीन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया बास, वार्ड चार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहन सेठ की धर्मशाला मागयांवाली कोठी, वार्ड पांच में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड छह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज का नोहरा अठमोरिया, वार्ड सात से लेकर वार्ड 10 तक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 11 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहन सेठ की धर्मशाला मागयांवाली कोठी, वार्ड 12 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुद्वीवालों की ढ़ाणी बगरू, वार्ड 13 से लेकर वार्ड 16 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू, वार्ड 17 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, वार्ड 18 में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय दशहरा मैदान बगरू, वार्ड 19 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहेगा।
20 से 35 वार्ड की स्थिति
वार्ड 20 में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय दशहरा मैदान बगरू, वार्ड 21 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 22 व 23 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, वार्ड 24 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुद्वीवालों की ढ़ाणी बगरू, वार्ड 25 में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, वार्ड 26 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 27 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैगर बस्ती, वार्ड 28 से लेकर वार्ड 30 तक में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, वार्ड 31 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, वार्ड 32 से लेकर वार्ड 34 तक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ी का खेड़़ा तथा वार्ड 35 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैरिया का बास में मतदान केन्द्र बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो