script27 year old corona infected woman dies in Rajasthan | राजस्थान में 27 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत, सतर्क रहें | Patrika News

राजस्थान में 27 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत, सतर्क रहें

locationबस्सीPublished: Jan 14, 2022 11:52:16 am

Submitted by:

santosh Trivedi

उपखण्ड इलाके में दूधली ग्राम पंचायत के रामपुराबास की 27 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। इससे न केवल चिकित्सा विभाग चिंतित है, बल्कि आम लोगों के जहन में पिछले वर्ष आई कोरोना की दूसरी लहर की तस्वीर दिखाई दे रही है।

coronavirus.jpg

उपखण्ड इलाके में दूधली ग्राम पंचायत के रामपुराबास की 27 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। इससे न केवल चिकित्सा विभाग चिंतित है, बल्कि आम लोगों के जहन में पिछले वर्ष आई कोरोना की दूसरी लहर की तस्वीर दिखाई दे रही है। कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव मरीज की यह पहली मौत है। हालांकि चिकित्सक एवं चिकित्साकमियों का कहना है कि महिला पहले से ही बीमार थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.